डीएसपी ने क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण के दिए निर्देश
रविवार को डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने अपने कार्यालय कक्ष में अनुंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों से अपराध नित्रंण करने, शराब तस्करी पर लगाम लगाने, फरार शराब तस्करों, अपराधियों तथा वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया।
केटी न्यूज/डुमरांव
रविवार को डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने अपने कार्यालय कक्ष में अनुंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों से अपराध नित्रंण करने, शराब तस्करी पर लगाम लगाने, फरार शराब तस्करों, अपराधियों तथा वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया।
वही, उन्होंने बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से उनके थाना में लंबित कांडो की समीक्षा की तथा कांडो के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। क्राइम मीटिंग के दौरान डीएसपी ने थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण के लिए पब्लिक के साथ मैत्री बढ़ाने तथा पुलिस गश्त तेज करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिना आम जनता के सहयोग से शराब तस्करी तथा अपराध पर नियंत्रण स्थापित नहीं किया जा सकता है।
इसके लिए जरूरी है कि सभी थानाध्यक्ष पुलिस पब्लिक फै्रंडली को धरातल पर उतारने का प्रयास करें। क्राइम मीटिं के दौरान डुमरांव थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत, नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, कोरानसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार, मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय, नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, नैनीजोर के मो. फिरोज आलम, चक्की ओपी के संजय पासवान समेत अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।