सदर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था शुरू कराने के लिए आंख पर काली पट्टी बांध किया विरोध
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर 15 फरवरी को बक्सर आ रहे है। वहीं, इस यात्रा से पूर्व जिले में बेपटरी हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था व सुविधाओं को पटरी पर लाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन का रूख अख्तियार कर लिया है।
- मुख्यमंत्री के आगमन से पहले आईसीयू व्यवस्था शुरू करने की उठी आवाज
केटी न्यूज/बक्सर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर 15 फरवरी को बक्सर आ रहे है। वहीं, इस यात्रा से पूर्व जिले में बेपटरी हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था व सुविधाओं को पटरी पर लाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन का रूख अख्तियार कर लिया है। गुरूवार को सामाजिक कार्यकर्ता हरेकृष्ण यादव के नेतृत्व में युवाओं ने मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व सदर अस्पताल में आईसीयू व्यवस्था शुरू करने की मांग को लेकर आंखों पर काली पट्टी बांध क बैठक किया।
काला झंडा दिखा विरोध करेंगे युवा
बैठक युवाओं ने यह निर्णय लिया कि यदि प्रगति यात्रा के पूर्व सदर अस्पताल में आईसीयू व्यवस्था शुरू नहीं होती है तो सभी युवा मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखा विरोध जताएंगे। बैठक में युवाओं ने जोरदेकर कहा कि यदि प्रशासन इस विरोध को रोकना चाहता है
तो मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सदर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था चालू हो जानी चाहिए। युवओं ने कहा कि यह आम जनता खासकर गरीब जनता के लिए जरूरी है कि सदर अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था हो, ताकी गंभीर स्थिति में मरीजों को इसका लाभ मिल सकें।
युवाओं ने कहा कि सरकारी अस्पताल में आईसीयू की वयवस्था नहीं होने से गरीब मरीजों को निजी अस्पतालों में आर्थिक दोहन कराने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जबकि, पैसे के अभाव में गरीब तबके के कई मरीजों की जान भी समय पर आईसीयू सुविधा नहीं मिलने से चली जाती है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि सदर अस्पताल में आईसीयू व्यवस्था शुरू करने के लिए पूर्व में भी धरना प्रदर्शन किया गया था। परंतु इस पर अमल नहीं किया गया। बैठक की समाप्ति के बाद डीएम को पत्र भी भेजा गया। विदित हो कि सदर अस्पताल में आईसीयू से संबंधित सभी जरूरी उपकरण आ चुका है।
अस्पताल के ऊपरी तल्ले पर स्थल भी निर्धारित हो चुका है। परंतु एनेस्थिसिया के डॉक्टर के नहीं होने का हवाला देकर इसे शुरू नहीं किया जा रहा है। पिछले दिनों स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में दिशा में बैठक हुई थी। इसमें भी सांसद सुधाकर सिंह ने मुद्दा उठाते हुए इस सेवा को तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया था।
इस अवसर पर सुशील यादव, हवलदार यादव, मुन्नी लाल यादव, बिशेंद्र कुमार मनीष कुमार, मुकेश कुमार सिंह, शिवम कुमार, निखिल उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे।