पांच सूत्री मांगों के समर्थन में क्रांति दिवस पर एक दिवसयी धरना देगी शहीद स्मारक समिति
शुक्रवार को स्थानीय शहीद पार्क में शहीद स्मारक समिति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक संजय चन्द्रवंशी ने एवं संचालन प्रवक्ता गोपाल प्रसाद गुप्ता ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लम्बित पांच सूत्री मांगो के समर्थन मे और जिला प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन द्वारा डुमरांव के अमर सेनानियों की उपेक्षा के खिलाफ 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीद पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया जाएगा।
- शहीद पार्क में आयोजित हुई समिति की बैठक, अमर शहीदों की उपेक्षा पर जताया गया आक्रोश
केटी न्यूज/डुमरांव
शुक्रवार को स्थानीय शहीद पार्क में शहीद स्मारक समिति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक संजय चन्द्रवंशी ने एवं संचालन प्रवक्ता गोपाल प्रसाद गुप्ता ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि लम्बित पांच सूत्री मांगो के समर्थन मे और जिला प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन द्वारा डुमरांव के अमर सेनानियों की उपेक्षा के खिलाफ 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर शहीद पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया जाएगा।
जिसमें शहीद स्मारक समिति के कार्यकर्ता एवं समाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगें। समिति की पूर्व निर्धारित पांच सूत्री मांगों में शहीद पार्क में शहीद मेमोरियल हाल का निर्माण कराने, अमर शहीदों के परिजनों को छह डिसमील जमीन देकर उस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कराने, शहीदों के परिजनों को उतराधिकारी का प्रमाण पत्र देने तथा उन्हें पेंशन देने, भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद हुए डुमरांव के 21 सेनानियों का नाम जिला व अनुमंडल मुख्यायल में
शिलापट्ट लगाकर उस पर अंकित करने। ताकी भावी पीढ़ी उनके त्याग व बलिदान को जान सकें तथा डुमरांव के अमर शहीदों की वीरता भरी गाथा को पाठ्य पुस्तक में शामिल करने की मांग शामिल है। बैठक में महेंद्र राम, ड़ां. संजय दास, संत गोंड, अब्दुल्ला हाशमी, प्रभु यादव, नन्दजी गांधी, संजय पासवान, बहादुर यादव, गुलाब, बाबू लाल, बिजली राम आदि मौजूद थे।