डीएम के जनसंवाद में सरकारी योजनाओं से रूबरू हुए ग्रामीण

डीएम के जनसंवाद में सरकारी योजनाओं से रूबरू हुए ग्रामीण

- राजपुर में आयोजित हुआ जन संवाद कार्यक्रम, डीएम ने सुनी ग्रामीणों की व्यथा

केटी न्यूज/राजपुर

मंगलवार को राजपुर में डीएम ने जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन करवाया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकादी दी गई तथा उन्हें योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा इस संबंध में विस्तार से बताया गया। वही डीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उसके समाधान के आश्वासन दिए। इस जनसंवदा में प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए थे। अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर एवं अपर समाहर्ता बक्सर के द्वारा क्रमशः लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, राजस्व एवं आवास योजना और अन्य संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। अधिकारियों ने लोक शिकायत निवारण के महत्व को बताते हुए कहा कि ग्रामीण इसमें किसी भी मामले का परिवाद दायर करा सकते है तथा बिना किसी खर्चे के उन्हें न्याय मिल जाएगा। उन्होंने लोगों से लोक शिकायत निवारण के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने को भी कहा। जनसंवाद में डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा राजपुर प्रखंड से संबंधित पथ निर्माण का जो डीपीआर विभाग को भेजे गए हैं, उस संबंध में जानकारी दी। वहीं स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान गोल्डन कार्ड का निर्माण, कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, जैविक खेती, जीविका द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, कुपोषण से बचाव के लिए संचालित आईसीडीएस की विभिन्न योजनाओं एवं डीआरसीसी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया। इस दौरान लोगों ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, कृषि अनुदान सहित कई अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों के खिलाफ डीएम का ध्यान आकृष्ट कराया। जिसे डीएम ने तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।

योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए थे स्टॉल

ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जहां आम जनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जा रही थी। विभिन्न योजनाओं के लाभुक एवं जीविका दीदियों के द्वारा अपने अनुभव, कार्य सफलता के बारे में जन संवाद कार्यक्रम में विस्तार से बताया जा रहा था।

योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने की दी नसीहत

जन संवाद के दौरान डीएम ने अपने मातहतों को सरकारी योजनओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने की नसीहत दी और कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुनने तथा प्राथमिकता के आधार पर उसका निष्पादन करने को कहा। डीएम ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान ही हमारा पहला प्रयास है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि योजना में धांधली की शिकायत तथा उसकी पुष्टि होने के बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। 

खीरी में बनेगा मिनी स्टेडियम

प्रखंड मुख्यालय के बाद डीएम ने खीरी पंचायत में भी जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा निष्पादन के लिए तत्काल बीडीओ सिर्द्धाथ कुमार को निर्देश दिया। जन संवाद कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में संबंधित पदाधिकारी के द्वारा अपने अपने विभागों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। डीएम ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं उनकी उपलब्धियों के संबंध में आम जनों से संवाद के दौरान बताया। जबकि खीरी पंचायत में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजे जाने की बात भी बताई। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत सभी प्रखंडों के चयनित पंचायतों में मिनी स्टेडिय का निर्माण करवाया जा रहा है।