चार दिन से पूर्वी क्रासिंग के पास वाहन के धक्के से झूक गया है पोल व तार, बेफिक्र बना है विभाग

नगर के पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास व बड़ा बाग पथ मोड़ पर स्थित बिजली कंपनी के पोल में चार दिन पूर्व किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था। जिससे वह पोल झुक गया है, वहीं पोल से लगा तार भी नीचे लटक गया है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।

चार दिन से पूर्वी क्रासिंग के पास वाहन के धक्के से झूक गया है पोल व तार, बेफिक्र बना है विभाग

- अंधेरे में धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ दुर्घटना का शिकार हो सकते है वाहन चालक

केटी न्यूज/डुमरांव

नगर के पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास व बड़ा बाग पथ मोड़ पर स्थित बिजली कंपनी के पोल में चार दिन पूर्व किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया था। जिससे वह पोल झुक गया है, वहीं पोल से लगा तार भी नीचे लटक गया है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। 

तार इस कदर नीचे हो गया है कि रात के अंधेरे में दुपहिया चालक भी इसमें फंस सकते है। हालांकि, कवर तार होने के कारण करंट लगने का खतरा तो नहीं है, लेकिन तार में फंस वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो सकते है। जबकि बिजली कंपनी के अधिकारी इस मुद्दे पर उदासीन बने हुए है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि चार दिन पूर्व किसी अज्ञात वाहन के धक्के से पोल झुक गया है। इसकी जानकारी विभाग को दी गई है। बावजूद अभी तक मरम्त नहीं हो पाया है। गौरतल हो कि पिछले कुछ दिनों से स्टेशन रोड में भयंकर जाम लग रहा है, जिस कारण इस पथ की उपयोगिता बढ़ गई है, लेकिन पोल के झुकने से वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। 

इस संबंध में टाउन जेई मनीष कुमार से संपर्क किय गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वे छुट्टी पर है, लेकिन इस समस्या के समाधान का प्रयास कर रहा हूं।