कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को बाल विवाह व बाल श्रम रोकने के प्रति किया गया जागरूक
केटी न्यूज/डुमरांव
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नई दिल्ली एवं दिशा एक प्रयास, भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संस्था से जुड़े डा संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान में सदस्यों हर प्रखंडो में जाकर लोगों को बाल विवाह नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार को नगर स्थित साफाखाना रोड स्थित एक निजी कोचिंग परिसर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। जिसकी शुरुआत शिक्षक दीपक कुमार द्वारा देशभक्ति का संदेश देकर शुरू किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा संजय कुमार सिंह ने बताया कि डुमरांव प्रखंड सहित सभी प्रखंडों में हमारे सदस्य घर-घर जाकर, साथ ही साथ सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में लोगों को बाल विवाह, बाल श्रम, मानसिक तनाव, दहेज एवं यौन शोषण आदि के बारे में लोगों को जागरुक कर शपथ पत्र भरवा रहे है।
ताकि बक्सर जिला के प्रत्येक लोग जागरुक होकर इस जिला को बाल विवाह मुक्त करने में हमारे संस्थापक को मदद करें। तभी बक्सर जिला इससे निजात पाकर आगे बढ़ सकता है। मौके पर शिक्षक धीरज कुमार शर्मा, सोनू कुमार, संजय कुमार सिंह, दीपक कुमार सहित पिंकी कुमारी, प्रिया वर्मा, रानी कुमारी, रवि कुमार ठाकुर, कौशल कुमार, पिंकी कुमारी, राजकुमारी, संजू कुमारी, आशीष कुमार सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं एवं बाल विवाह मुक्त करने का शपथ ग्रहण किए।