भाजपा के बागी खेमे की बैठक में जिला की समानांतर कमिटि बनाने पर चर्चा, 11 सदस्यो कोर कमिटि गठित
- बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने फिर खोला सांसद के खिलाफ मोर्चा
केटी न्यूज/डुमरांव
सोमवार को डुमरांव में भाजपा नेतृत्व से नाराज चल रहे जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें विगत 20 सितंबर को राजपुर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए आयोजन समिति और प्रमुख कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वही डुमरांव विधानसभा में आगामी बैठक की तैयारी पर चर्चा करते हुए भाजपा जिला बक्सर की एक पार्लल कमेटी बनाने पर चर्चा करते हुए 11 सदस्यीय कोर कमेटी बनाया गया। जिसे समानांतर कमेटी बनाने की विशेष जिम्मेवारी सौंप गई। जिसकी आगामी बैठक में विधिवत घोषणा की जाएगी।
बागी खेमे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले में समानांतर कमेटी बनाने के पीछे एक प्रमुख कारण यह है कि बक्सर लोकसभा से विकास पुरुष नरेंद्र मोदी के नाम पर लगातार दो-दो बार प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त कर सांसद अश्विनी चौबे द्वारा संसदीय क्षेत्र के विकास को पूरी तरह से तिलांजलि तो दे ही दिया गया है। साथ ही जिला के पार्टी संगठन में अनुभवी और वरीय कार्यकर्ताओं का तिरस्कार कर नए और अनुभवहीन लोगों को प्रमुख पदों पर बैठाकर भाजपा की संस्कृति और संस्कार को तिरस्कृत किया जा रहा है। बैठक की
अध्यक्षता पारस पांडेय व संचालन मनोज कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन बजरंगी तिवारी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रियव्रत सिंह (पूर्व जिला अध्यक्ष), राणा प्रताप सिंह, (पूर्व जिला अध्यक्ष ), नरेंद्र पांडेय, बलिराम पांडेय, राजाराम पांडेय, हरेंद्र ठाकुर, जितेंद्र दुबे, दयाशंकर तिवारी, उमाकांत पांडेय, अशोक लाल, नंदलाल पंडित, अशोक सिंह, श्रीभगवान सिंह त्यागी, विमल कुमार सिंह, सुरेश गुप्ता, चंद्रकांत तिवारी, प्रवीण सिंह, धीरज पाठक इत्यादि शामिल थे।