एनएचएम संविदा कर्मियों ने मांगो को लेकर चौसा सीएचसी पर किया प्रदर्शन
बिहार संविदा एनएनएम संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को चौसा सीएचसी से जुड़े एनएचएम संविदा कर्मियों द्वारा फेस अटेंडेंस बंद करने, समान काम का समान वेतन देने समेत दस सूत्री मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया।
केटी न्यूज/चौसा
बिहार संविदा एनएनएम संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को चौसा सीएचसी से जुड़े एनएचएम संविदा कर्मियों द्वारा फेस अटेंडेंस बंद करने, समान काम का समान वेतन देने समेत दस सूत्री मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया। वे अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए परिसर में विरोध मार्च निकाल फेस अटेंडेंस का विरोध कर रहे थे।
संविदा एनएनएम संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर एनएचएम संविदा कर्मियों ने परिसर में ही आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।मोर्चा के भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की दोहरी नीति चलने वाली नहीं है। समान काम के लिए समान वेतन देना ही होगा। फेस रिकॉग्नाइज्ड अटेंडेंस सिस्टम पर रजिस्ट्रेशन नहीं करने, समान काम के लिए समान वेतन देने समेत अन्य मांगें जायज हैं।
हमारी मांगों को मान लेनी चाहिए। अपनी मांग को लेकर एनएचएम संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। आगे भी हड़ताल जारी रहेगा। वही, संविदा पर कार्य कर रही एएनएम व जीएनएम द्वारा बताया गया की विगत चार माह से वेतन भी भुगतान नही हो पाया हैविरोध प्रदर्शन में अमृता सिंह,रेखा कुमारी, बिन्नी कुमारी, अनिता कुमारी, शांति, प्रियंका कुमारी वर्मा, रोमी कुमारी, मीरा कुमारी, सुमन, सुनीता कुमारी, किरण कुमारी आदि एनएचएम संविदा कर्मी मौजूद थी।