धूमधाम से मनाया गया डुमरांव अनुमंडल का 30वां स्थापना दिवस
- स्थापना दिवस के मौके पर एसडीओ राकेश कुमार ने काटा केक
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव अनुमंडल का 30वां स्थापना दिवस सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ अनुमंडल के सभागार में मनाया गया। एसडीओ राकेश कुमार ने केक काटकर सबो को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुमंडल के क्षेत्र में शांति व्यवस्था, भाईचारा का माहौल बना रहे।
यहां के शहीदों की गाथा युवाओं के लिए काफी प्रेरणास्रोत हैं। युवा शहीदों से सीख लेकर राष्ट्र की उन्नति के पथ पर हमेशा अग्रसर बने रहे। मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि बक्सर संसदीय क्षेत्र में आगामी एक जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना हैं।
इस दिन हम सब बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ मतदान करें ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके। डुमरांव को अनुमंडल का दर्जा मिलने के बाद यह इलाका काफी तेजी से विकास के पथ अग्रसर हुआ है और आगे भी होते रहेगा। गौरतलब है कि डुमरांव अनुमंडल की स्थापना 22 अपै्रल 1994 को हुई थी।
इस कार्यक्रम में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप पांडेय, सीओ समन प्रकाश, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीशा राणा के अलावे अनुमंडल के सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे।