कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों का उमड़ा हुजूम
_ पहले चरण में इटाढी नगर पंचायत और डुमराव नगर परिषद 1 से 5 वार्डो की हो रही है गिनती
केटी न्यूज/ बक्सर
रविवार को बक्सर बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डुमराव नगर परिषद और इटाढ़ी नगर पंचायत की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना सुबह 8:00 बजे शुरू हुई । पहले राउंड में दोनों निकायों के वार्ड एक से पांच तक के मतों की गिनती हो रही है। मतगणना स्थल पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल, बक्सर सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र, डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज, एसपी मनीष कुमार, बक्सर सदर एसडीपीओ गोरख राम, डुमराव एसडीपीओ अफाक अंसारी समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के जवान मौजूद है।
मतगणना कक्ष के अंदर प्रत्याशियों तथा उनके मतगणना अभिकर्ता को किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से बाजार समिति रोड में अंबेडकर चौक तथा पांडेय पट्टी रेलवे क्रॉसिंग के पास बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर कई अन्य कदम भी उठाए गए हैं। इधर मतगणना कक्ष के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ा है। अपने समर्थित प्रत्याशी के जीत के प्रति आश्वस्त समर्थकों द्वारा फूल माला पटाखा मिठाई अबीर गुलाल आदि की व्यवस्था भी की गई है।