महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे महाप्रबंधक ने लिया बक्सर रेलवे स्टेशन का जायजा

बुधवार को पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह बक्सर स्टेशन पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ स्नान करने जाने वाले यात्रियों की अनियंत्रित भीड़ से रेलवे प्लेटफार्म और ट्रेनों में वाजिब टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी के साथ बक्सर रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा स्थानीय अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे महाप्रबंधक ने लिया बक्सर रेलवे स्टेशन का जायजा

केटी न्यूज/बक्सर

बुधवार को पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह बक्सर स्टेशन पहुंचे। उन्होंने महाकुंभ स्नान करने जाने वाले यात्रियों की अनियंत्रित भीड़ से रेलवे प्लेटफार्म और ट्रेनों में वाजिब टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी के साथ बक्सर रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा स्थानीय अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। 

महाप्रबंधक सुबह करीब 10.30 बजे के आसपास बक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर अपने स्पेशल सैलून से पहुंचे, इस दौरान उन्होने पूरे स्टेशन परिसर का बारीकि से निरीक्षण किया, इसके बाद वे बाहर निकले तथा बाहरी परिसर का अवलोकन भी किया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सुविधा, साफ-सफाई, पैदल ऊपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया सहित समस्त व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। वहीं, उन्होंने कुंभ स्नान करने जाने वाले यात्रियों से वाजिब टिकट कटाकर यात्रा करने तथा रेल नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। जीएम ने यात्रियों से कहा कि आपकी संजीदगी कईयों की यात्रा आसान कर सकती है।

वहीं, उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जो यात्री आरक्षित टिकट कटाए है, उन्हें टेªन पकड़ने और अपने सीट तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावे भी उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए।

गौरतलब हो कि हाल के दिनों में ट्रेनों में महाकंुभ स्नान करने जाने वालों की भारी भीड़ के चलते रेल यात्रियों को भारी फजीहत उठानी पड़ी है। रिजर्वेशन टिकट कंफर्म होने के बाद भी कई यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में मशक्कत उठानी पड़ी है। जिस कारण रेलवे के अधिकारी लगातार बक्सर में निरीक्षण कर रहे है।

बता दें कि बक्सर यूपी सीमा का अंतिम बड़ा स्टेशन है तथा यहां से हर दिन हजारों यात्री महाकुंभ स्नान के लिए प्रयाग राज जा रहे है।इस निरीक्षण के दौरान जीएम के मंडल रेल प्रबंधक दानापुर जयंत कुमार चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।