बेलामोहन में बिजली समस्या से त्रस्त ग्रामीण, जेई ने मौके पर किया निरीक्षण
बेलामोहन (नावाडेरा निषाद टोला) के ग्रामीण लगातार हो रहे शॉर्ट सर्किट से परेशान होकर गुरुवार को विद्युत कार्यालय पहुंचे। बीडीसी सदस्य पुनीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कनीय विद्युत अभियंता (जेई) जितेंद्र कुमार को आवेदन सौंपकर तकनीकी खामी दुरुस्त कराने की मांग की।

केटी न्यूज/डुमरांव
बेलामोहन (नावाडेरा निषाद टोला) के ग्रामीण लगातार हो रहे शॉर्ट सर्किट से परेशान होकर गुरुवार को विद्युत कार्यालय पहुंचे। बीडीसी सदस्य पुनीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कनीय विद्युत अभियंता (जेई) जितेंद्र कुमार को आवेदन सौंपकर तकनीकी खामी दुरुस्त कराने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि मेन लाइन के तारों में बार-बार शॉर्ट सर्किट होने से उपभोक्ता लंबे समय से भारी असुविधा झेल रहे हैं। कई बार मरम्मत के बावजूद समस्या का समाधान स्थायी रूप से नहीं हो पाया। उपभोक्ताओं ने चेताया कि यदि इस ओर गंभीर कदम नहीं उठाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
आवेदन प्राप्त होते ही जेई जितेंद्र कुमार स्वयं गांव पहुंचे और बिजली आपूर्ति प्रणाली का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने जर्जर तारों और अन्य बाधक संसाधनों की पहचान करते हुए भरोसा दिलाया कि इन्हें जल्द बदला जाएगा। जेई ने स्पष्ट कहा कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा और सुविधा विभाग की प्राथमिकता है, इसलिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
उनकी इस तत्परता से ग्रामीणों में संतोष का माहौल देखने को मिला। बीडीसी सदस्य पुनीत चौधरी ने भी अभियंता की सक्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशासन और विभाग यदि इसी तरह संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, तो गांव की अधिकांश समस्याओं का समाधान समय पर संभव है।
इस मौके पर दीपक गोंड, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, विजयमल, देवराज चौधरी, रिंकू चौधरी, सनोज चौधरी, शिव किश्वर चौधरी, मनोज गोंड, रामनाथ चौधरी, घूरूल चौधरी, देवनाथ चौधरी, अलगू गोंड, हेमंत कुमार चौधरी, महेश चौधरी, विक्की कुमार, चंदू चौधरी, नारायण कुमार, सुनील यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
लगातार हो रही विद्युत खामियों से परेशान उपभोक्ताओं को अब उम्मीद जगी है कि विभाग की सक्रियता से उनकी समस्या जल्द खत्म होगी और गांव में निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी।