जर्जर सड़क को लेकर अनिश्चित कालीन महाधरना शुरू

डुमरांव नगर का जर्जर स्टेशन रोड नप व अनुमंडल प्रशासन के लिए सरदर्द बन गया है। जानलेवा बन चुके इस स्टेशन रोड को बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

जर्जर सड़क को लेकर अनिश्चित कालीन महाधरना शुरू

- एनएच-120 के उभरे गड्ढों में पानी भर जाने से गहराई का पता ही नहीं चलता और फंस जाते हैं वाहन, स्टेशन रोड को शीघ्र बनाने की उठी मांग

केटी न्यूजडुमरांव  

डुमरांव नगर का जर्जर स्टेशन रोड नप व अनुमंडल प्रशासन के लिए सरदर्द बन गया है। जानलेवा बन चुके इस स्टेशन रोड को बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर अब धरना-प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। सामाजिक कार्य करने वाली संगठन स्वयं शक्ति भी सड़क पर उतर गई है।

सोमवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने राज हाईस्कूल खेल मैदान गेट पर जहां रोड के गड्ढों में पानी जमा है वहां अनिश्चितकालीन महाधरना पर बैठ गए हैं। इनके धरना पर बैठते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धरना पर बैठे नौजवानों ने कहा कि इस रोड को खराब हुए कई वर्ष बित गये, लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान जाता ही नहीं है। स्टेशन रोड में उभरे गड्ढों में प्रतिदिन वाहन पलट जाते हैं और फंस जाते हैं,

जिससे लोग घायल होकर घर नहीं अस्पताल पहुंच जाते हैं। बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है। इस रोड के गड्ढे को जबतक भरा और बनाया नहीं जायेगा यह स्थिति बनी रहेगी। आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। यह कार्यक्रम यहीं तक सीमित नहीं रहेगा, कभी रोड जाम तो कभी आमरण अनशन तक होगा। मजबूरी में हम नौजवानों को सड़क पर उतरना पड़ा है।

मालूम हो की स्टेशन रोड एकदम जर्जर होकर पूरी तरह से बिखर गया है। यह शहर ही नहीं पूरे जिले के लिए बहुत जरूरी सड़क है। इस रोड से बड़े-बड़े यात्री वाहन, समानों से लदे ट्रक प्रदेश के जिलों सहित अन्य प्रदेशों में आते-जाते रहते हैं।

धरने पर बैठे लोगों में धीरज मिश्रा, अशोक राय, भोला ठाकुर, प्रशांत कुमार, भीम मिश्र, विष्णु दूबे, विशाल शर्मा, राहुल कुमार,  राकेश कुमार,  संजय कुमार,  अजीत पांडेय, सुमित राय, एकराम खान, अनुप, राजू, पप्पू, मोहम्मद  राजा, रौनक सहित अन्य मौजूद थे।