डुमरांव थाना परिवार ने रीडर देवेंद्र कुमार को दी भावभीनी विदाई

डुमरांव थाना परिसर मंगलवार को भावनाओं से भरा माहौल का गवाह बना, जब थाना के रीडर देवेंद्र कुमार को विदाई दी गई। देवेंद्र कुमार का तबादला दरभंगा जिले में हो गया है। उनके सम्मान में आयोजित समारोह में थानाध्यक्ष से लेकर एसआई और अन्य पुलिसकर्मी तक शामिल हुए और सबने मिलकर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

डुमरांव थाना परिवार ने रीडर देवेंद्र कुमार को दी भावभीनी विदाई

-- सरल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा से सबका दिल जीतने वाले देवेंद्र अब होंगे दरभंगा में पदस्थापित

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव थाना परिसर मंगलवार को भावनाओं से भरा माहौल का गवाह बना, जब थाना के रीडर देवेंद्र कुमार को विदाई दी गई। देवेंद्र कुमार का तबादला दरभंगा जिले में हो गया है। उनके सम्मान में आयोजित समारोह में थानाध्यक्ष से लेकर एसआई और अन्य पुलिसकर्मी तक शामिल हुए और सबने मिलकर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि देवेंद्र कुमार का कार्यकाल डुमरांव थाना परिवार के लिए एक मिसाल रहा है। उन्होंने न केवल प्रशासनिक कार्यों को संवेदनशीलता और तत्परता से पूरा किया, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का मजबूत पुल भी तैयार किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि उनका योगदान व व्यवहार कुशलता सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

एसआई प्रियंका कुमारी ने भी देवेंद्र कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व से सभी के प्रिय बने रहे। टीम भावना के साथ उन्होंने हर साथी को सहयोग दिया और यही कारण है कि वे सबके दिलों में एक विशेष जगह बना पाए। एसआई मतेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का प्रतीक बताते हुए उनके कार्यों को प्रेरणादायी करार दिया।

समारोह के दौरान कई सहकर्मी अपने अनुभव साझा करते हुए भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि देवेंद्र कुमार ने जिस सादगी और लगन से काम किया, उसकी भरपाई करना कठिन होगा। सभी ने माना कि उनकी कमी थाना परिवार को लंबे समय तक खलेगी।अंत में, विदाई समारोह एक यादगार पल बन गया, जब थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

यह क्षण न केवल उनके योगदान की सराहना था, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दरभंगा में नई पारी शुरू करने जा रहे देवेंद्र कुमार के प्रति डुमरांव थाना परिवार का संदेश साफ था कि आप जहां भी रहें, आपकी सादगी, निष्ठा और लगन पुलिस सेवा को प्रेरणा देती रहे।