बिहार पुलिस सप्ताह के समापन पर बालीबाल व क्रिकेट मैच
विगत पिछले सप्ताह से चल रहे बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का गुरुवार को समापन किया गया। समापन पर पुलिस पब्लिक के बीच मैत्री सम्बन्ध बनाने के लिए खेल का आयोजन किया गया। जिसके तहत बालीबाल व क्रिकेट मैच खेला गया।

केटी न्यूज/बक्सर
विगत पिछले सप्ताह से चल रहे बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का गुरुवार को समापन किया गया। समापन पर पुलिस पब्लिक के बीच मैत्री सम्बन्ध बनाने के लिए खेल का आयोजन किया गया। जिसके तहत बालीबाल व क्रिकेट मैच खेला गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी शुभम आर्य ने फीता काटकर की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन आरम्भ से लेकर समापन तक सफल रहा। अंतिम दिन खेल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, जिसमे आम नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आपसी तालमेल अच्छा रहा।
इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस पब्लिक मैत्री सम्बन्ध समन्वय स्थापित करने के लिए था। आपसी समन्वय का यह आयोजन सफल रहा। समापन पर एक अच्छा व बेहतर तालमेल देखने को मिला। आगे भी पुलिस पब्लिक का सेटिंग कार्य चलता रहेगा।
अंतिम दिन समापन पर पुलिस व आम नागरिकों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन था, जिसमे पुलिस टीम विजयी हुई। वही, बालीबाल में आम नागरिकों को मिला।