चौसा बीआरसी में आयोजित हुआ टीएलएम मेला, शिक्षकों ने प्रदर्शित किए अपने मॉड्यूल

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षक शिक्षण सामग्री (टीएमएल) मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में प्रखंड के सभी ग्यारह सीआरसीसी के शिक्षक शिक्षण सामग्री लेकर भाग लिए थे। जिसमें तीन बेहतर शिक्षण सामग्री लाने वाले शिक्षकों को पुरष्कृत किया गया।

चौसा बीआरसी में आयोजित हुआ टीएलएम मेला, शिक्षकों ने प्रदर्शित किए अपने मॉड्यूल

केटी न्यूज/चौसा 

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षक शिक्षण सामग्री (टीएमएल) मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में प्रखंड के सभी ग्यारह सीआरसीसी के शिक्षक शिक्षण सामग्री लेकर भाग लिए थे। जिसमें तीन बेहतर शिक्षण सामग्री लाने वाले शिक्षकों को पुरष्कृत किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ह्रषिकेश कुमार द्वारा फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया गया।  मेले में शिक्षकों ने बच्चों के शिक्षण को सरल एवं प्रभावी बनाने के लिए अपनी-अपनी ओर से रचनात्मक शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की। जिसमें निर्णायक तीन सदस्यीय टीम द्वारा तीन सीआरसी मध्य विद्यालय पवनी के शिक्षक मो.शम्स आलम को

प्रथम व बालिका मध्य विद्यालय रामपुर के शिक्षिका सीमा रानी को दृतिय व कन्या मध्य विद्यालय डिहरी की शिक्षिका कुमारी रेखा देवी को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया। चयनित सभी शिक्षकों को बीईओ द्वारा पुरष्कृत किया गया। जहा चयनित शिक्षक अब जिले में आयोजित टीएलएम में चौसा बीआरसी के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे।

बीईओ ह्रषिकेश कुमार ने बताया कि टीएलएम प्रतियोगिता के माध्यम से शिक्षकों की नवाचार क्षमता और शिक्षण शैली का मूल्यांकन होता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे बच्चों को रोचक एवं सरल तरीके से पढ़ाने में कितने सक्षम हैं।

यह मेला शिक्षकों के लिए न केवल अपनी शिक्षण विधियों को प्रदर्शित करने का एक मंच बना, बल्कि बच्चों को रुचिकर एवं प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए नवीन प्रयोगों को अपनाने की प्रेरणा भी दी।निर्णायक टीम में रवि मिश्रा, ईश्वरानन्द विश्वकर्मा व असगर अली शामिल थे।