समाहरणालय में आर एंड आर की तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न, स्थानीय युवाओं को 60 प्रतिशत रोजगार देने का निर्देश

बक्सर समाहरणालय भवन में शनिवार को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (आर एंड आर) की दूसरी तिमाही समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने की। इस अवसर पर बक्सर सदर के विधायक आनन्द मिश्र, चौसा प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि, प्रमुख, मुखिया एवं आसपास के पंचायतों के प्रतिनिधि तथा जिलाधिकारी (डीएम), अपर समाहर्ता (एडीएम), अंचलाधिकारी (सीओ) चौसा, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), श्रम अधीक्षक (डीएलओ) सहित विभाग से जुड़े सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

समाहरणालय में आर एंड आर की तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न, स्थानीय युवाओं को 60 प्रतिशत रोजगार देने का निर्देश

-- विधायक आनन्द मिश्र ने कहा प्लांट प्रबंधन अगली बैठक तक दिखाए ठोस परिणाम, प्रभावित किसानों को तत्काल मिले मुआवज़ा

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर समाहरणालय भवन में शनिवार को पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (आर एंड आर) की दूसरी तिमाही समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने की। इस अवसर पर बक्सर सदर के विधायक आनन्द मिश्र, चौसा प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि, प्रमुख, मुखिया एवं आसपास के पंचायतों के प्रतिनिधि तथा जिलाधिकारी (डीएम), अपर समाहर्ता (एडीएम), अंचलाधिकारी (सीओ) चौसा, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), श्रम अधीक्षक (डीएलओ) सहित विभाग से जुड़े सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सबसे प्रमुख मुद्दा स्थानीय रोजगार का रहा। विधायक आनन्द मिश्र ने कठोर शब्दों में कहा कि प्लांट परिसर में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बेहद कम है। फिलहाल मात्र 10 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को काम दिया जा रहा है, जो अत्यंत निराशाजनक है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसे बढ़ाकर न्यूनतम 60 प्रतिशत किया जाना अनिवार्य है, ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर मिल सकें और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो। इस प्रस्ताव का बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।

विधायक मिश्र ने प्लांट प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अगली तिमाही बैठक तक 60 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की प्रक्रिया ज़मीन पर दिखनी चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों पर किसी भी प्रकार की उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी।बैठक में प्रभावित किसानों के मुआवज़े का विषय भी प्रमुख रहा। विधायक मिश्र ने कहा कि जिन किसानों की भूमि परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई है, उन्हें निर्धारित मुआवज़ा अब तक नहीं मिला है।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि किसानों के लंबित मामलों का त्वरित निपटारा कर उन्हें अविलंब भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को उनका अधिकार मिलने पर ही क्षेत्र में संतुलित और सतत विकास संभव है।इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए खेल मैदान निर्माण, प्रभावित वृद्धजन के लिए प्लांट द्वारा वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराने, तथा स्थानीय जनहित से जुड़ी अन्य बुनियादी आवश्यकताओं को भी जोरदार तरीके से उठाया। इन सभी मुद्दों को अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और त्वरित कार्रवाई के लिए सहमति जताई।

विधायक श्री मिश्र ने बैठक के दौरान कहा कि बक्सर और चौसा की जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, वे उसके प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों, युवाओं और आम जनता के हितों से जुड़े प्रत्येक मुद्दे पर वे मजबूती से खड़े रहेंगे और किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।समाहरणालय में आयोजित यह बैठक स्थानीय समस्याओं के समाधान और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की संयुक्त उपस्थिति ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि बक्सर और चौसा के हितों से जुड़े मामलों में अब ठोस और दृश्यमान कार्यवाही अपेक्षित है।