डुमरांव में एलआईसी कार्यालय नए भवन हुआ शिफ्ट मंडल प्रबंधक ने किया फिता काट कर उद्घाटन
भारतीय जीवन बीमा निगम का डुमराव शाखा अब नए भवन में शिफ्ट हो गया है। मॉडल ब्रांच, श्री कृष्ण पैलेस बिल्डिंग स्टेशन रोड में नए परिसर का उद्घाटन पटना मंडल द्वितीय के वरीय मंडल प्रबंधक मुकेश कुमार के हाथों संपन्न हुआ।
केटी न्यूज/डुमरांव
भारतीय जीवन बीमा निगम का डुमराव शाखा अब नए भवन में शिफ्ट हो गया है। मॉडल ब्रांच, श्री कृष्ण पैलेस बिल्डिंग स्टेशन रोड में नए परिसर का उद्घाटन पटना मंडल द्वितीय के वरीय मंडल प्रबंधक मुकेश कुमार के हाथों संपन्न हुआ। भारतीय जीवन बीमा निगम आने वाले दिनों में अपने सभी शाखाओं को मॉडल शाखा में बनाने का लक्ष्य रखा है, उसी के तहत डुमरांव शाखा भी पूरी तरह वातानुकूलित और सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि जीवन बीमा का व्यापक रूप से और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों में प्रसार करना ताकि बीमा देश में सभी योग्य व्यक्तियों तक पहुँच सके और उन्हें उचित कीमत पर मृत्यु के खिलाफ पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर पटना मंडल 2 के विपणन प्रबंधक राजेश कुमार, मैनेजर मधुकर, बक्सर शाखा के शाखा प्रबंधक अजय कुमार, डुमरांव के शाखा प्रबंधक कृष्ण प्रताप सिंह, वरिष्ठ अभिकर्ता श्रीधर मिश्रा, सभी विकास अधिकारी और डुमरांव शाखा से जुड़े बहुत से अभिकर्ता मौजूद रहे।