आम जनता को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता - एसपी

आम जनता को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। खासकर महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता जरूरी है। उक्त बातें एसपी शुभम आर्य ने सोमवार की देर शाम ब्रह्मपुर थाने के औचक निरीक्षण के दौरान कही।

आम जनता को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता - एसपी

- एसपी ने किया ब्रह्मपुर थाने का औचक निरीक्षण, अपराध नियंत्रण व तस्करी रोकने के लिए दिए आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

आम जनता को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। खासकर महिलाओं की सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता जरूरी है। उक्त बातें एसपी शुभम आर्य ने सोमवार की देर शाम ब्रह्मपुर थाने के औचक निरीक्षण के दौरान कही। 

इसके पूर्व थाना के निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स), मालखाना, अभिलेख कक्ष सहित पूरे थाना परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने थाने में रखे गए अभिलेखों की अद्यतन स्थिति की जांच की और लंबित कांडों की विस्तार से समीक्षा की।

एसपी ने थानाध्यक्ष सुरेश सिंह एवं उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में कोई कोताही न बरती जाए तथा न्यायालय से निर्गत वारंटों का समयबद्ध निष्पादन हो। 

वहीं, निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने, पुलिस गश्त को तेज करने, इलाके में मुखबीरों तथा अन्य माध्यमों से पैनी नजर बनाए रखने, फरार अपराधियों व वारंटियों को गिरफ्तार करने, शराब व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने सहित कई अन्य आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण के लिए नियमित गश्त एवं डायल 112 की सक्रियता महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुलिस गश्त से आमजन में विश्वास बढ़ेगा और असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बनेगा। गश्ती में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और गश्ती दलों को समय पर रवाना किया जाए।

एसपी ने महिला हेल्प डेस्क की स्थिति का भी उन्होंने अवलोकन किया और महिला संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं संवेदनशील निपटारे की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावे एसपी ने महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें न्याय दिलाने पर विशेष जोर दिया और कहा कि महिलाओं की शिकायतों का गंभीरता से व त्वरित निष्पादन करना है। एसपी के निरीक्षण सेत पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ी रही।