शिक्षाविद् ने किया अपर मुख्य सचिव को सम्मानित

शिक्षाविद् ने किया अपर मुख्य सचिव को सम्मानित

केटी न्यूज/बक्सर

गुरूवार को बक्सर के सर्किट हाउस में शिक्षाविद् तिलकधारी पांडेय ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने सचिव से जिला में शिक्षा व्यवस्था संबंधित कई अहम बातें की तथा विभाग में माफियाओं की पैठ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था में माफियाओं की मजबूत पकड़ बाधक बन रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए तिलकधारी पांडेय ने बताया कि सचिव ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया है।

जल्दी ही शिक्षा माफियाओं तथा विभागीय विभिषणों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन अपर मुख्य सचिव ने दिया है। वही इस दौरान एक अन्य व्यक्ति द्वारा अपर मुख्य सचिव को एक मेमोरंडम भी दिया गया है। जिसमें विभाग में चल रही अनियमितता संबंधित जानकारी दी गई है। अब देखना है कि अपर मुख्य सचिव इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करते है।