महाशिवरात्रि पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, चिन्हित जगहों की कराई जाएगी बैरेकेडिंग

महाशिवरात्रि पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये तथा शाम में समाहरणालय सभाकक्ष में संयुक्त ब्रीफिंग किया।

महाशिवरात्रि पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी, चिन्हित जगहों की कराई जाएगी बैरेकेडिंग

- महाशिवरात्रि पर ब्रह्मपुर व चिन्हित मंदिरों में रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम - डीएम

- डीएम एसपी ने बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर का निरीक्षण कर किया संयुक्त ब्रिफ्रिंग, दिए आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

महाशिवरात्रि पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये तथा शाम में समाहरणालय सभाकक्ष में संयुक्त ब्रीफिंग किया।

संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्टेªट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलो को 25 फरवरी के अपराह्न दो बजे से 26 फरवरी को स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया।

डुमरांव एसडीएम व डीएसपी को दी मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी

डीएम ने डुमरांव के एसडीएम राकेश कुमार व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को इस बात की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी दी है कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने-अपने स्थान पर पहुंच चुके हैं अथवा नहीं। साथ ही आवश्यकतानुसार अतिरिक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

मजिस्टेªट एवं पुलिस पदाधिकारी के बीच परस्पर सहयोग 

डीएम ने प्रतिनियुक्त किये गये मजिस्टेªट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल से कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि वे अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सद्भाव को बनाये रखने में तत्परता बरतेंगे तथा एक दूसरे के साथ निकट सम्पर्क रखेंगे, ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे। यदि कोई विवाद उत्पन्न हो जाय तो मजिस्टेªट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल उसे सुलझाने का अविलंब प्रयास करते हुए इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देंगे।

महाशिवरात्रि पर वाहनों क प्रवेश पर रहेगी रोक, कराए बैरिकेडिंग

डीएम ने महाशिवरात्रि पर बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाहनों का प्रवेश रोकने, बैरेकेडिंग करने तथा मंदिर में प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग रखने का निर्देश ब्रह्मपुर बीडीओ तथा अन्य संबंधितों को दिया है। वहीं, सभी प्रमुख शिव मंदिरों में यह व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जबकि भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस (पुरुष/महिला) बल, दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन, वालेन्टियर्स तथा स्वयं सेवी संगठनों का सहयोग लेने, मंदिर परिसर तथा उसके आस-पास आवश्यकतानुसार सीसीटीवी तथा विडियोग्राफी की व्यवस्था करने, यातायात एवं अन्य भीड़ के दबाव के स्थानों पर बैरिकेडिंग, ड्रॉपगेट इत्यादि की व्यवस्था करने, अत्यधिक भीड़ के दबाव के बिन्दुओं पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ध्वनि विस्तारक यन्त्र एवं अन्य सभी व्यवस्था कर करने, किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक दल तथा ऐम्बुलेंस की व्यवस्था करने, वैसे स्नान कुण्ड, नदी घाट, तालाब जहां जलाभिषेक के पूर्व श्रद्धालु स्नान करते है तथा जल लेते है। ऐसे स्थानों पर सुरक्षा घेरा बनाने। गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने तथा किसी प्रकार के अफवाहों का त्वरित खंडन करने का निर्देश बक्सर व डुमरांव अनुमंडलों के एसडीएम व डीएसपी को दिया है।

बीडीओ को मिली बैरेकेडिंग की जिम्मेवारी

डीएम ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थलों, स्नान कुण्ड आदि स्थलों पर बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। दोनों अनुमंडल के एसडीएम को इसकी समीक्षा करते हुये महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेटिंग करवाने का निर्देश भी दिया।

गोताखोर, महाजाल, नाव एवं नाविक लाईफ जैकेट की होगी व्यवस्था 

डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने अंचल के चिन्हित घाटों तथा स्नान कुण्ड पर गोताखोर आदि की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया और कहा कि नदी या तालाब में रखे गये नाव पर लाल झंडा बांधकर, नाव पेन्ट कराकर उस पर आवश्यक सूचना जैसे तालाब गश्ती दल, नाव की क्षमता अंचल कार्यालय का नाम अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे।

वहीं, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भीड़ को देखते हुये पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुये भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। जबकि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर को निर्देश दिया गया कि ब्रह्मपुर मंदिर क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्किंग सुनिश्चित कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

ब्रह्मपुर व बक्सर में बनेगा नियंत्रण कक्ष

डीएम ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर एवं बक्सर को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर के बाहर एक नियंत्रण कक्ष बनेगा जहां, बैनर के साथ माईक की व्यवस्था रहेगी तथा कर्मी, पर्यवेक्षक व पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर निगरानी कराई जाए। वहीं, थानाध्यक्ष, ब्रह्मपुर तथा बक्सर नगर उक्त स्थलों पर आवश्यकतानुसार चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। जहां से महत्वपूर्ण जानकारियां लगातार श्रद्धालुओं के बीच में दी जाय एवं लगातार माईक के द्वारा श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने एवं कतारबद्ध हो दर्शन करने हेतु प्रचारित कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से समन्वय स्थापित कर चिन्हित स्थलों पर अग्निशाम का एक-एक यूनिट तैयारी हालत में प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। विशेष तौर पर ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर एवं मॉडल थाना, बक्सर के पास प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

वहीं, पुलिस केन्द्र बक्सर ब्रज वाहन के साथ आधा दंगा पार्टी की प्रतिनियुक्ति बक्सर नगर थाना एवं आधा दंगा पार्टी डुमरांव थाना पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर व डुमरांव के अधीन करेंगे जो निर्देशानुसार दिये गये कार्य का संपादन करेगा।

अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव व पुलिस उपाधीक्षक साईबर थाना बक्सर को सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखने एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मवत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।