सबका सम्मान-जीवन आसान: बक्सर में हर सोमवार-शुक्रवार जनता से मिलेंगे अफसर

बिहार सरकार के सात निश्चय-3 के तहत सातवें निश्चय “सबका सम्मानदृजीवन आसान” को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से बक्सर जिला प्रशासन ने सभी विभागों एवं कार्यालयों के प्रधानों को सख्त निर्देश जारी किया है। मुख्य सचिव, बिहार सरकार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में यह व्यवस्था की गई है, ताकि आम नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

सबका सम्मान-जीवन आसान: बक्सर में हर सोमवार-शुक्रवार जनता से मिलेंगे अफसर

-- मुख्य सचिव के निर्देश पर 19 जनवरी से सभी कार्यालयों में शिकायत निवारण की अनिवार्य व्यवस्था, सम्मानपूर्वक सुनवाई पर जोर

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार सरकार के सात निश्चय-3 के तहत सातवें निश्चय “सबका सम्मानदृजीवन आसान” को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से बक्सर जिला प्रशासन ने सभी विभागों एवं कार्यालयों के प्रधानों को सख्त निर्देश जारी किया है। मुख्य सचिव, बिहार सरकार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में यह व्यवस्था की गई है, ताकि आम नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।निर्देश के अनुसार बक्सर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर के सभी कार्यालयों में प्रत्येक सप्ताह दो कार्य दिवस सोमवार और शुक्रवार को आम लोग अपनी शिकायतों के निष्पादन के लिए सीधे संबंधित पदाधिकारी से मिल सकेंगे।

इन दोनों दिनों में पदाधिकारी अपने द्वारा निर्धारित समय पर कार्यालय कक्ष या कार्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे और लोगों की समस्याओं को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुनेंगे।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित दिनों में यदि किसी अपरिहार्य कारण से संबंधित पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं रह पाते हैं, तो उनके द्वारा अधिकृत पदाधिकारी जनता से मिलने के कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं, जिन पदाधिकारियों के पास एक से अधिक विभाग या कार्यालय का प्रभार है, वे सोमवार एवं शुक्रवार को सुविधानुसार समय निर्धारित कर सभी कार्यालयों में उपस्थित होकर लोगों से मिलना सुनिश्चित करेंगे।इसके साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों को निर्देश दिया गया है कि आगंतुकों के साथ सम्मानपूर्ण व्यवहार किया जाए।

कार्यालयों में बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, आगंतुकों से प्राप्त शिकायतों के लिए शिकायत पंजी का संधारण करते हुए उनके सतत अनुश्रवण की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि शिकायतें लंबित न रहें।जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय प्रधानों को निर्देशित किया है कि वे इन दिशा-निर्देशों के आलोक में दिनांक 19 जनवरी 2026 से जनता से मिलने का नियमित कार्यक्रम निर्धारित कर इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। प्रशासन का मानना है कि इस पहल से न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि जनता का विश्वास भी मजबूत होगा और “सबका सम्मान-जीवन आसान” का उद्देश्य धरातल पर साकार हो सकेगा।