रेल सुविधाओं की मांग पर हुआ था अनशन, प्रशासनिक आश्वासन के बाद टूटा आंदोलन

चौसा रेलवे स्टेशन से जुड़ी लंबित जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार को शुरू हुआ चौसा रेल यात्री संघर्ष मोर्चा का अनशनदृप्रदर्शन देर रात समाप्त हो गया। रेलवे प्रशासन की ओर से डीआरएम द्वारा मोबाइल मैसेज के माध्यम से लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलनकारियों ने अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया। डीआरएम ने संघर्ष समिति के मांग-पत्र का अवलोकन करते हुए कहा कि चौसा स्टेशन से संबंधित मांगें महत्वपूर्ण हैं और समिति का शांतिपूर्ण, अनुशासित आंदोलन सराहनीय है। साथ ही उन्होंने मांग-पत्र को उच्चाधिकारियों के पास भेजे जाने की जानकारी दी।

रेल सुविधाओं की मांग पर हुआ था अनशन, प्रशासनिक आश्वासन के बाद टूटा आंदोलन

केटी न्यूज/बक्सर 

चौसा रेलवे स्टेशन से जुड़ी लंबित जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार को शुरू हुआ चौसा रेल यात्री संघर्ष मोर्चा का अनशन प्रदर्शन देर रात समाप्त हो गया। रेलवे प्रशासन की ओर से डीआरएम द्वारा मोबाइल मैसेज के माध्यम से लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलनकारियों ने अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया। डीआरएम ने संघर्ष समिति के मांग-पत्र का अवलोकन करते हुए कहा कि चौसा स्टेशन से संबंधित मांगें महत्वपूर्ण हैं और समिति का शांतिपूर्ण, अनुशासित आंदोलन सराहनीय है। साथ ही उन्होंने मांग-पत्र को उच्चाधिकारियों के पास भेजे जाने की जानकारी दी।

डीआरएम के आश्वासन के बाद स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ। थानाध्यक्ष शम्भू भगत, दंडाधिकारी सह कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार, आरपीएफ अधिकारी एवं स्टेशन मास्टर की मौजूदगी में आंदोलन के नेता व समिति अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव को जूस पिलाकर अनशन समाप्ति की औपचारिक घोषणा की गई।उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक, धार्मिक और औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चौसा क्षेत्र की लगातार उपेक्षा के विरोध में रेलवे यात्री संघर्ष समिति ने चौसा रेलवे स्टेशन परिसर को आंदोलन का केंद्र बनाया था।

समिति का कहना था कि क्षेत्र की बढ़ती आबादी और आवागमन की जरूरतों के बावजूद चौसा स्टेशन पर आज भी यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।संघर्ष समिति की प्रमुख मांगों में चौसा स्टेशन पर मूलभूत यात्री सुविधाओं की बहाली, श्रमजीवी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस व हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस के ठहराव के साथ-साथ 53202/53201 बक्सर-पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन को चौसा स्टेशन तक विस्तारित करना शामिल है।