दशकों की उपेक्षा पर चला विकास का बुलडोजर

डुमरांव नगर की बहुप्रतीक्षित समस्या आखिरकार समाधान की ओर बढ़ चली है। स्टेशन रोड पर दशकों से नाला नहीं होने के कारण जिन परेशानियों का सामना नगरवासियों को करना पड़ता था, उस दर्द पर अब विकास का मरहम लगना शुरू हो गया है। प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट से नाला निर्माण कार्य की शुरुआत होते ही लोगों में खुशी और राहत की लहर दौड़ गई है। यह वही सड़क है, जहां बारिश हो या घरों से निकला गंदा पानी, सब कुछ सड़क की कटिंग में भरकर नगरवासियों के लिए मुसीबत बन जाता था।

दशकों की उपेक्षा पर चला विकास का बुलडोजर

-- स्टेशन रोड पर नाला-सड़क निर्माण शुरू, नगरवासियों में खुशी की लहर

केटी न्यूज/डुमरांव।

डुमरांव नगर की बहुप्रतीक्षित समस्या आखिरकार समाधान की ओर बढ़ चली है। स्टेशन रोड पर दशकों से नाला नहीं होने के कारण जिन परेशानियों का सामना नगरवासियों को करना पड़ता था, उस दर्द पर अब विकास का मरहम लगना शुरू हो गया है। प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट से नाला निर्माण कार्य की शुरुआत होते ही लोगों में खुशी और राहत की लहर दौड़ गई है। यह वही सड़क है, जहां बारिश हो या घरों से निकला गंदा पानी, सब कुछ सड़क की कटिंग में भरकर नगरवासियों के लिए मुसीबत बन जाता था।

-- नाला नहीं, तो नर्क बन गया था स्टेशन रोड

महरौरा मोड़ से लेकर विष्णु भगवान मंदिर तक स्टेशन रोड का यह हिस्सा वर्षों से नाला विहीन था। घरों से निकला पानी, बारिश का बहाव और आसपास की कॉलोनियों का जलजमाव सड़क किनारे बनी कटिंग में इकट्ठा हो जाता था। स्थिति इतनी भयावह हो जाती थी कि पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता था। इससे न सिर्फ आवागमन बाधित होता था, बल्कि सड़क की गुणवत्ता भी तेजी से खराब हो रही थी। सड़क टूटकर बिखरने लगती थी और हादसों की आशंका बनी रहती थी।

-- एनएच-120 का बहाना, विकास पर ब्रेक

नगर परिषद वर्षों तक इस समस्या से पल्ला झाड़ती रही। कारण बताया जाता रहा कि स्टेशन रोड एनएच-120 का हिस्सा है, इसलिए नगर परिषद इसके निर्माण में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। नतीजा यह हुआ कि दशकों से नाला निर्माण की मांग फाइलों में ही दबी रह गई। स्टेशन रोड, जो नगर की प्रमुख धमनियों में से एक है, धीरे-धीरे बदहाली का शिकार होता चला गया।

-- विधायक की पहल से बदली तस्वीर

नवनिर्वाचित विधायक राहुल कुमार सिंह ने इस ज्वलंत समस्या को गंभीरता से लिया। उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दूबे से सीधी बात कर नाला निर्माण का प्रस्ताव रखा और इसके लिए फंड की व्यवस्था का आश्वासन भी दिया। विधायक की सक्रियता का ही नतीजा है कि बुधवार से नाला निर्माण का कार्य शुरू हो गया। काम शुरू होते ही वर्षों से पीड़ा झेल रहे स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे।

-- पहले गड्ढे भरे, अब नाला और सड़क

विधायक की पहल यहीं नहीं रुकी। सबसे पहले उन्होंने एनएच के कार्यपालक अभियंता से समन्वय कर स्टेशन रोड के गड्ढों को भरवाया, जिससे सड़क चलने लायक बन सकी। इसके बाद नया थाना से ट्रेनिंग स्कूल तक कालीकरण कार्य शुरू कराया गया। कालीकरण के दौरान सड़क पर वाहनों के आवागमन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है। नया थाना और ट्रेनिंग स्कूल के पास पत्थर रखकर सड़क को बंद कर दिया गया है, जिससे निर्माण एजेंसी को बिना किसी बाधा के काम करने का मौका मिल रहा है।

-- गुणवत्ता पर समझौता नहीं

सड़क पर ट्रैफिक बंद होने से निर्माण कंपनी को कार्य में सुविधा मिल रही है और काम की गुणवत्ता भी बनी हुई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि इसी तरह योजनाबद्ध तरीके से काम हुआ, तो स्टेशन रोड न सिर्फ जलजमाव से मुक्त होगी, बल्कि लंबे समय तक टिकाऊ भी बनेगी।

-- नगरवासियों का सपना अब हकीकत के करीब

चार साल पहले नया थाना से महरौरा मोड़ तक नाला निर्माण हुआ था, लेकिन उसके आगे काम अधूरा रह गया था। अब प्रखंड कार्यालय परिसर, खिरौली, लालगंज कड़वी, टैक्सटाइल्स कॉलोनी और चाणाक्या कॉलोनी से आने वाले पानी की निकासी की राह भी खुलने जा रही है। दशकों बाद शुरू हुए इस कार्य ने नगरवासियों में उम्मीद जगा दी है कि अब स्टेशन रोड बदहाली नहीं, बल्कि विकास की पहचान बनेगी।