वसंत पंचमी सहित विभिन्न महोत्सवों के आयोजन को लेकर कला एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक
जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, बक्सर द्वारा मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में कला एवं संस्कृति के विकास तथा विभागीय सांस्कृतिक योजनाओं की जानकारी देने को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी रवि बहादुर ने की। बैठक का उद्देश्य बक्सर जिले में कला, संगीत एवं संस्कृति को बढ़ावा देना तथा आगामी महोत्सवों के सफल आयोजन के लिए कार्ययोजना तैयार करना रहा।
केटी न्यूज/बक्सर।
जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, बक्सर द्वारा मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में कला एवं संस्कृति के विकास तथा विभागीय सांस्कृतिक योजनाओं की जानकारी देने को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी रवि बहादुर ने की। बैठक का उद्देश्य बक्सर जिले में कला, संगीत एवं संस्कृति को बढ़ावा देना तथा आगामी महोत्सवों के सफल आयोजन के लिए कार्ययोजना तैयार करना रहा।बैठक में जिले के विभिन्न माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित संगीत, नृत्य एवं कला शिक्षकों ने भाग लिया।

इस दौरान आगामी वसंत पंचमी महोत्सव के आयोजन को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को आकर्षक एवं प्रभावी बनाने के लिए शिक्षकों व कलाकारों से सुझाव भी लिए गए।वसंत पंचमी महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए कई कलाकारों एवं विद्यालयों ने सहमति व्यक्त की। इसमें रविरंजन चौबे एवं उनके समूह द्वारा समूह गीत, अभिषेक कुमार द्वारा बांसुरी वादन, ब्रजेश कुमार चौबे द्वारा गायन, प्रदुम्मन उपाध्याय द्वारा भजन, सीपीएसएस उच्च विद्यालय डुमरांव एवं टीएस बालिका उच्च विद्यालय सिमरी द्वारा समूह नृत्य, श्रेया कुमारी, शुभम कुमार एवं मधुरिमा द्वारा एकल गायन, राम नरेश द्वारा एकल भजन तथा मध्य विद्यालय चिलहरी के छात्र-छात्राओं द्वारा पिरामिड कला की प्रस्तुति शामिल है।

बैठक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, जिला स्थापना दिवस, बिहार दिवस, विश्वामित्र महोत्सव, ब्रह्मपुर महोत्सव एवं उस्ताद बिस्मिल्ला खां महोत्सव जैसे आगामी आयोजनों की भी जानकारी दी गई। साथ ही कलाकार पंजीयन पोर्टल पर दो दिनों के भीतर न्यूनतम पांच कलाकारों का पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना, गुरु-शिष्य परंपरा योजना एवं माय भारत पोर्टल की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।बैठक में प्लस टू राज उच्च विद्यालय डुमरांव के अनुराग कुमार मिश्र सहित कई शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

