भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी की तृतीय पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
बक्सर विधानसभा क्षेत्र के महदह निवासी एवं पूर्व में एनडीए समर्थित विधानसभा प्रत्याशी रहे श्रद्धेय परशुराम चतुर्वेदी जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा कार्यालय अहिरौली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर विधानसभा क्षेत्र के महदह निवासी एवं पूर्व में एनडीए समर्थित विधानसभा प्रत्याशी रहे श्रद्धेय परशुराम चतुर्वेदी जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा कार्यालय अहिरौली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।सभा की शुरुआत स्व. परशुराम चतुर्वेदी के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रखकर की गई। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे जन-जन के चहेते, कर्मठ, मिलनसार एवं जुझारू नेता थे।

उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर संघर्ष किया। उनका सरल स्वभाव और लोगों से सीधा संवाद उन्हें एक अलग पहचान देता था।भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि स्व. चतुर्वेदी पार्टी के समर्पित सिपाही थे, जिनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से विनोद राय, लक्ष्मण शर्मा, पुनीत सिंह, दीपक पांडेय, रमेश गुप्ता, मिठाई सिंह, श्रीमान तिवारी, अविनाश पांडेय, दीपक सिंह, अजय भट्ट, प्रकाश राय, मनोज दुबे, उमाकांत पांडेय, आशानंद सिंह, धनंजय मिश्रा, अमित पांडेय, संध्या पांडेय, नीलम सहाय, प्रिया राय, बबिता तिवारी, श्यामला पाठक, बालबचन पाठक तथा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।सभा का समापन स्व. परशुराम चतुर्वेदी के योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ किया गया।

