डुमरांव में समरसता भोज, रवि उज्ज्वल कुशवाहा बोले, “हवा-हवाई नेता अब नहीं चलेंगे”
डुमरांव विधानसभा के भावी प्रत्याशी रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने डुमरांव प्रखंड के नुआंव पंचायत के अनुसूचित जाति टोला में समरसता भोज का आयोजन कर चुनावी सरगर्मी को तेज कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव पूरी तरह से जनता के जागरूक फैसले पर आधारित होगा। जनता अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है।

-- दलित- महादलित टोला में भोज कर दिया सामाजिक एकजुटता का संदेश
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव विधानसभा के भावी प्रत्याशी रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने डुमरांव प्रखंड के नुआंव पंचायत के अनुसूचित जाति टोला में समरसता भोज का आयोजन कर चुनावी सरगर्मी को तेज कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव पूरी तरह से जनता के जागरूक फैसले पर आधारित होगा। जनता अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है।
कुशवाहा ने साफ शब्दों में कहा कि अनुसूचित जाति, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज अब पूरी तरह गोलबंद है। हवा-हवाई नेता अब नहीं चलेंगे। चुनाव नजदीक आते ही क्षेत्र की चिंता जताने वाले और चुनाव खत्म होते ही आत्मा की तरह गायब हो जाने वाले नेताओं का खेल खत्म हो चुका है। जनता अब सब समझ चुकी है और 90 प्रतिशत मतदाता जाग चुके हैं। भ्रम फैलाने वाले सावधान हो जाएं, उनकी दाल अब नहीं गलने वाली है।
-- समरसता भोज बना चर्चा का विषय
नुआंव पंचायत के अनुसूचित जाति टोला में आयोजित इस भोज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भोज के बहाने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच एकता और सद्भाव का संदेश देने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से गुरूदेव कुशवाहा, राजेन्द्र राम, ददन राम, मुन्ना राम, जयप्रकाश राम, रामजी राम, जयनारायण राम, सुरेंद्र राम, चन्द्रमा राम, जनार्दन राम, श्रवण राम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
-- चुनावी रणनीति का इशारा
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि समरसता भोज के जरिए रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने न केवल सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि वे जातीय समीकरणों को साधने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते। अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्गों को एक मंच पर लाने की कवायद उनके चुनावी अभियान की अहम कड़ी मानी जा रही है।
-- जनता से किया सीधा संवाद
भोज के दौरान रवि उज्ज्वल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद भी किया और उनकी समस्याओं को सुना। लोगों ने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी, बेरोजगारी और विकास कार्यों की धीमी गति पर अपनी बातें रखीं। रवि ने भरोसा दिलाया कि जनता के विश्वास और समर्थन से डुमरांव विधानसभा में सकारात्मक बदलाव की नई शुरुआत होगी।