सिमरी हाजत कांड: थानाध्यक्ष समेत तीन सस्पेंड : एसपी शुभम आर्य
शनिवार की सिमरी थाना क्षेत्र के हाजत में पिता के शिकायत पर लिए गये एक युवक ने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें सूचना मिलते ही बक्सर एसपी शुभम आर्य थाने में पहुंचे और मामले की जांच की।
केटी न्यूज/ डुमरांव
शनिवार की सिमरी थाना क्षेत्र के हाजत में पिता के शिकायत पर लिए गये एक युवक ने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें सूचना मिलते ही बक्सर एसपी शुभम आर्य थाने में पहुंचे और मामले की जांच की। जिसके थानाध्यक्ष, ओडी डियूटी में तैनात एएसआई व चौकिदार की लापरवाही लापरवाही सामने आयी। जिसके बाद एसपी शुभम आय ने थानाध्यक्ष प्रफुल कुमार, एएसआई सीताराम चौधरी को सस्पेंड कर दिए। वहीं थाना क्षेत्र के खरहाटांड गांव निवासी चौकिदार हरे कृष्ण यादव को स्सपेंड कर दिया गया है। इसकर पुष्टि बक्सर एसपी शुभम आर्य ने की। एसपी आर्य ने बताया कि पिता नंद बिहारी खरवार के शिकायत के बाद शराब के नशें में हाजत में लिए गये आरोपी राजेश कुमार खरवार की आत्महत्या ममाले में थाने के तीन लोगों की लापरवाही सामने आई है। जिसमें थानाध्यक्ष, ओड़ी डियूटी में तैनात पदाधिकारी व चौकिदार है। जिन्होंने हाजत में रखने के पहले सही तरीके जांच नही की और बेल्ट पहने ही डाल दिया। जिसके बाद उसने फांसी लगा हत्याकर ली। पुरी कार्रवाई सीसीटीवी के आधार पर जांच में हुई। उन्होंने बताया कि मृत की वॉड़ी का पोस्टमार्टम हो चुका है। आगे कि प्रक्रिया जारी है। एसपी ने परिजनों से भी अपील की वे इस दुख की घड़ी में अपना धैर्य न खोए बक्सर पुलिस टीम उनके साथ है हस संभव मदद की जायेगी।
पुरी खबर जानने के लिए लिंक क्लिक करें