जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, विभागीय तालमेल से प्रशासन को और प्रभावी बनाने पर जोर

जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच आपसी तालमेल को मजबूत करते हुए जिला स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाना रहा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक विभागों के बीच समन्वय नहीं होगा, तब तक योजनाओं का वास्तविक लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच सकेगा।

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, विभागीय तालमेल से प्रशासन को और प्रभावी बनाने पर जोर

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच आपसी तालमेल को मजबूत करते हुए जिला स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाना रहा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक विभागों के बीच समन्वय नहीं होगा, तब तक योजनाओं का वास्तविक लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच सकेगा।

-- किसान पंजीकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता

बैठक में किसान पंजीकरण (फार्मर रजिस्ट्री) को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने राजस्व, कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल एक विभाग का नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है।सभी अंचलाधिकारियों को 6 से 9 जनवरी तक कैंप मोड में विशेष अभियान चलाकर अधिकतम किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया, ताकि पात्र किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।

-- राजस्व विभाग एवं भूमि बैंक निर्माण पर विशेष फोकस

राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान भूमि बैंक निर्माण को उच्च प्राथमिकता का कार्य बताते हुए जिलाधिकारी ने 15 जनवरी तक अंचल एवं अनुमंडल स्तर पर इसकी प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया।अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह ने सभी सरकारी भूमि की स्पष्ट, अद्यतन और समन्वित रिपोर्टिंग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भूमि से संबंधित आंकड़ों में किसी भी प्रकार की अस्पष्टता स्वीकार्य नहीं होगी।दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को भूमि बैंक निर्माण की दैनिक समीक्षा करने का निर्देश दिया गया, जबकि उप समाहर्ता भूमि सुधार को सभी अंचलाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कैंप मोड में कार्य कराने को कहा गया।

-- अंचलों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पर बल

जिलाधिकारी ने सभी अंचलों को आपसी प्रतिस्पर्धा और तालमेल के माध्यम से अपनी रैंकिंग सुधारने का निर्देश दिया। लंबित मामलों की नियमित समीक्षा कर उनका शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अधिकतर परिवादों का समाधान प्रखंड स्तर पर ही किया जाए, ताकि आम नागरिकों को जिला मुख्यालय का अनावश्यक चक्कर न लगाना पड़े।

-- प्रशासनिक अनुश्रवण और कार्ययोजना

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को अपनी-अपनी मासिक कार्ययोजना तैयार कर संबंधित अनुमंडल के माध्यम से समन्वित रूप से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।इसके साथ ही सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों और प्रशाखाओं का निरीक्षण कर लंबित फाइलों की समेकित रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा गया।

-- शिक्षा विभाग की प्रगति

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालयों में शौचालयों की कार्यशीलता सुनिश्चित की जाए। आवश्यकता पड़ने पर अन्य विभागों से समन्वय कर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।बैठक में यह जानकारी दी गई कि ई-शिक्षा कोष में बक्सर जिला राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर है। साथ ही सभी विद्यालयों में नियमित रूप से अभिभावक-शिक्षक बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।

-- जनहित में समन्वित और समयबद्ध कार्य का आह्वान

बैठक के अंत में जिलाधिकारी साहिला ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि योजनाओं और जनहित से जुड़े कार्यों का क्रियान्वयन आपसी समन्वय, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाए।उन्होंने कहा कि प्रशासन का असली उद्देश्य कागजी प्रगति नहीं, बल्कि आम जनता तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाना है। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।