एक्शन में बक्सर एसपी शुभम आर्य: रिश्वत लेने के आरोप में तत्कालीन डीएसपी धीरज कुमार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की भेजी रिपोर्ट

तत्कालीन सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के विरूद्ध कार्रवाई की अनुशासनिक कार्यवाही के लिए एसपी शुभम आर्य ने शाहाबाद डीआईजी के पास प्रतिवेदन भेजा है। साथ ही इसकी सूचना सचिव गृह विभाग-सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार दी है।

एक्शन में बक्सर एसपी शुभम आर्य: रिश्वत लेने के आरोप में तत्कालीन डीएसपी धीरज कुमार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की भेजी रिपोर्ट
File Photo

-पीड़ित ने लोक शिकायत में दायर किया था परिवाद, हुआ जांच

-1 लाख 60 हजार रुपये रिश्वत लेने का लगाया था आरोप

-तत्कालीन डीएसपी के रीडर से मांगा गया स्पष्टीकरण

केटी न्यूज/बक्सर। 

तत्कालीन सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के विरूद्ध कार्रवाई की अनुशासनिक कार्यवाही के लिए एसपी शुभम आर्य ने शाहाबाद डीआईजी के पास प्रतिवेदन भेजा है। साथ ही इसकी सूचना सचिव गृह विभाग-सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार दी है। इसके साथ ही मो़ सैफुल अंसारी तत्कालीन जिलाबल वर्तमान नवगछिया से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बता दें कि राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव निवासी शरदेन्दु राय ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां के परिवाद दायर किया था। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि राजपुर थाना कांड संख्या 405/23 में फर्जी केस में अभियुक्तकरण असत्य करने के लिए तत्कालीन एसडीपीओ धीरज कुमार के रीडर मो़ सैफुल अंसारी ने तीन लाख रुपये की मांग की थी। इस संबंध में उन्होंने अपने वकील से बात किया था। वकील के साथ वह तत्कालीन एसडीपीओ के कार्यालय में जाकर मिले थे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि रीडर से बात कर लिजिए। मो़ सैफुन से बात करने के बाद उनकी मांग के अनुसार उन्होंने दो किस्तो में एक लाख 60 हजार रुपये दिए थे। 

पुलिस ने किया चार्जशीट जमा : छह माह बाद 2024 में उन्होंने कोर्ट में पता चला कि पुलिस ने चार्जशीट जमा कर दिया है। केस को असत्य घोषित नहीं किया गया है। इसके बाद उन्होंने अपने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया। रीडर ने कहा कि तबियत खराब है इलाज के लिए एम्स में है। इसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया। बहुत दवाब के बाद दो किस्त में तीस हजार रुपये वापस किया। पैसा नहीं वापस होने पर पीड़ित ने परिवाद दायर किया। इसके बाद जांच करायी गई। जिसमें पीड़ित ने बताया कि एक व दो दिसंबर को लगातार सैफुल अंसारी से बातचीत किए है। साथ ही जिस दिन राशि दी है। उसी दिन बैंक से पैसा निकासी किए है। 

रीडर ने दिया जवाब : रीडर ने लोक शिकायत में अपना जवाब दिया था कि 12 दिसंबर 2023 को उनका तबादला ब्रह्मपुर अंचल कार्यालय में हो गया। शरदेन्दु राय का अपनी चचेरी बहन से जमीनी विवाद है। उसी मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। हालांकि रीडर यह बताने में असल रहे कि उन्होंने एक व दो दिसंबर 2023 को लगातार पीड़ित व उनके अधिवक्ता क्यों बातचीत कर रहे थे। लोक शिकायत ने रीडर की भूमिका को संदिग्ध पाया। लोक शिकायत के आदेश पर पुनरू मामले की विधिवत जांच की गई। इसके बाद एसपी शुभम आर्य ने तत्कालीन एसडीपीओ के विरूद्ध कार्रवाई की अनुशासनिक कार्यवाही के लिए एसपी शुभम आर्य ने शाहाबाद डीआईजी के पास पत्र भेजा है। साथ ही इसकी सूचना सचिव गृह विभाग-सह-द्वितीय अपीलीय प्राधिकार दी है।