सदर अस्पताल में आईसीयू की मांग पर शुरू हुआ आमरण अनशन, सीएस के आश्वासन पर टूटा

बक्सर के सदर अस्पताल में 10 बेड वाले आईसीयू को फिर से शुरू कराने की मांग पर सामाजिक कार्यकर्ता हरेकृष्ण यादव के नेतृत्व में शुरू हुआ आमरण अनशन देर शाम सीएस डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती के लिखित आश्वासन पर टूटा। सीएस ने अनशकारियों को सदर अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू शीघ्र चालू कराने का लिखित आश्वासन दिया तथा अनशन पर बैठे युवाओं को जूस पिला उनके अनशन को तुड़वाया।

सदर अस्पताल में आईसीयू की मांग पर शुरू हुआ आमरण अनशन, सीएस के आश्वासन पर टूटा

-- सीएस ने शीघ्र 10 बेड वाले आईसीयू को शुरू कराने का दिया लिखित आश्वासन, जूस पिला तुड़वाया अनशन

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर के सदर अस्पताल में 10 बेड वाले आईसीयू को फिर से शुरू कराने की मांग पर सामाजिक कार्यकर्ता हरेकृष्ण यादव के नेतृत्व में शुरू हुआ आमरण अनशन देर शाम सीएस डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती के लिखित आश्वासन पर टूटा। सीएस ने अनशकारियों को सदर अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू शीघ्र चालू कराने का लिखित आश्वासन दिया तथा अनशन पर बैठे युवाओं को जूस पिला उनके अनशन को तुड़वाया। 

इसके पूर्व हरेकृष्ण के नेतृत्व में पूरे दिन अनशकारी युवा सीएस कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे रहे। हरेकृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व सीएस ने पत्र निकाल इस बात की जानकारी दी थी कि सदर अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू शुरू हो गया है, लेकिन मुख्यमंत्री के जाने के बाद इसमें ताला लग गया।

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल जिले का सबसे बड़ा अस्पताल है, यहां आईसीयू के अभाव में क्रिटिकल कंडीशन के मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। आईसीयू की सुविधा नहीं मिलने से कई मरीजों की जान चली जाती है। हरेकृष्ण ने कहा कि सदर अस्पताल जैसे बड़े अस्पताल में आईसीयू की सुविधा नहीं होना राज्य सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग के लिए गंभीर विषय है।

एक तरफ राज्य सरकार पूरे सूबे में बेहरत स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करती है तो दूसरी तरफ जिले के सबसे बड़े अस्पताल में अभी तक आईसीयू की व्यवस्था नहीं होना, सरकार के दावे की पोल खोल रहा है।उन्होंने कहा कि यदि सीएस के आश्वासन के बाद भी शीघ्र आईसीयू की व्यवस्था शुरू नहीं हुई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। हरेकृष्ण ने कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलवाना उनकी प्राथमिकता है।

आमरण अनशन पर हरेकृष्ण के साथ संजय कुमार, विकास कुमार, राजकुमार, संजय यादव व संदीप कुमार सरीखे युवा बैठे थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि सदर अस्पताल में शीघ्र आईसीयू सुविधा शुरू नहीं हुई तो वे लोग फिर से आमरण अनशन पर बैठेंगे, जिसकी जिम्मेवारी सीएस की होगी।