जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर की गई बैँठक
- जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने नगर में बैठक कर लोगों को दी जानकारी
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के एक सभागार में जनसंख्या पर नियंत्रण को लेकर एक बैठक आहूत की गई। बैठक जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की तरफ से किया गया। इस बैठक में लोगों को जनसंख्या के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए केन्द्र सरकार से कानून बनाने की पुरजोर मांग की गई। सभी को बताया गया कि अगामी 11 जुलाई को पूरे देशभर के जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसी कड़ी में जिला मुख्यालय बक्सर में भी अम्बेडकर चौक कवलदह पोखरा के पास धरना दिया जाएगा। धरने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का ज्ञापन डीएम अंशुल अग्रवाल को दिया जाएगा। फिर लोगों से अपील की गई कि इसमें सबकी भागीदारी से ही कामयाब होने की बात कही गई।
इस अवसर पर फाउंडेशन के बिहार संयोजक संजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन राय, संतोष दूबे, अजय कुमार चंद, विशोका चंद्र, संजय सिंह, मनोज जायसवाल, विपिन बिहारी, राघव, महेन्द्र राम, बिनोद सिंह, उमाशंकर सिंह, गोपाल प्रसाद गुप्ता, अंकुर चौबे, सतीश राय सहित अन्य मौजूद रहे।