ठंड में बिजली की अनियमित ट्रिपिंग से जनजीवन प्रभावित, किसान भी परेशान
प्रखंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति और बार बार हो रही ट्रिपिंग ने आम लोगों के साथ साथ किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। कड़ाके की ठंड के बीच बिजली कटौती से ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रात के समय बिजली नहीं रहने से हीटर, बल्ब सहित अन्य आवश्यक उपकरण बेकार हो जा रहे हैं, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को खासा दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
केटी न्यूज/केसठ।
प्रखंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति और बार बार हो रही ट्रिपिंग ने आम लोगों के साथ साथ किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। कड़ाके की ठंड के बीच बिजली कटौती से ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रात के समय बिजली नहीं रहने से हीटर, बल्ब सहित अन्य आवश्यक उपकरण बेकार हो जा रहे हैं, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को खासा दिक्कत झेलनी पड़ रही है।किसानों का कहना है कि बिजली की आंख मिचौली के कारण सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। समय पर खेतों में पानी नहीं पहुंच पाने से रबी फसलों पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है।

कई गांवों में दिन में कई बार और रात में भी घंटों बिजली गुल रहने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से शीघ्र स्थायी समाधान कर नियमित बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इस संबंध में बिजली विभाग के जेई अवनीश कुमार ने बताया कि विभाग को आवश्यकता के अनुरूप बिजली नहीं मिल पा रही है। शहरी क्षेत्रों में बढ़ते औद्योगिकीकरण के कारण वहां अधिक बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के लिए वरीय पदाधिकारियों से मांग की गई है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को भी राहत मिल सके।

