हेलमेट और सीट बेल्ट पर सख्ती: बक्सर में चला ‘रोको-टोको’ अभियान, दो दिनों में 4.3 लाख से अधिक का जुर्माना
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अब पूरी तरह सख्त मूड में नजर आ रहा है। जिलाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बक्सर शहर में व्यापक रोको-टोको अभियान चलाया गया। इस दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट की अनदेखी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।
केटी न्यूज/बक्सर
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन अब पूरी तरह सख्त मूड में नजर आ रहा है। जिलाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बक्सर शहर में व्यापक रोको-टोको अभियान चलाया गया। इस दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट की अनदेखी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी को जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 103 वाहनों का शमन किया गया।

इन वाहनों पर नियम उल्लंघन के आरोप में 2 लाख 91 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।वहीं, 30 जनवरी को अभियान को और तेज करते हुए शहर के सभी प्रमुख मार्गों व चौराहों पर जांच की गई। इस दिन 161 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3 लाख 43 हजार 500 रुपये का दंड वसूला गया। दो दिनों में कुल 264 वाहनों पर कार्रवाई कर 4 लाख 34 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।जिलाधिकारी साहिला ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच अब नियमित रूप से प्रतिदिन की जाएगी, और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।

प्रशासन का उद्देश्य दंड वसूली नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाना है।जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। यह नियम केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन सुरक्षा की पहली शर्त है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का पालन करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, जबकि लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

