शहर की सफाई की जिम्मेवारी स्वच्छता साथी और सुपरवाइजर सही से निभाए

शहर की सफाई की जिम्मेवारी स्वच्छता साथी और सुपरवाइजर सही से नहीं कर रहे हैं, जिससे शहर के मुख्य रोड, संपर्क रोड से लेकर गलियों में कूड़े का अंबार लगा रहता है। इसकी शिकायत नगरवासियों के द्वारा हमेशा किया जाता रहा है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। इस पर नप ईओ राहुलधर दूबे ने स्वच्छता पदाधिकारी से शहर की सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया।

शहर की सफाई की जिम्मेवारी स्वच्छता साथी और सुपरवाइजर सही से निभाए

 केटी न्यूज, डुमरांव।

  शहर की सफाई की जिम्मेवारी स्वच्छता साथी और सुपरवाइजर सही से नहीं कर रहे हैं, जिससे शहर के मुख्य रोड, संपर्क रोड से लेकर गलियों में कूड़े का अंबार लगा रहता है। इसकी शिकायत नगरवासियों के द्वारा हमेशा किया जाता रहा है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जाता। इस पर नप ईओ राहुलधर दूबे ने स्वच्छता पदाधिकारी से शहर की सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया। आदेश के आलोक में शनिवार को स्वच्छता पदाधिकारी राजीव कुमार ने स्वच्छता साथी और सुपरवाइजरों के साथ अलग-अलग बैठक कर सफाई पर प्रतिदिन विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

उन्होंने बताया की यत्र-तत्र कूड़ा फेंकना गुनाह है, ऐसे लोग दंड के भागी बन सकते हैं। प्रतिदिन सफाई के लिये कर्मी दरवाजे-दरवाजे घुमते हुए कूड़े का उठाव करते हैं। ऐसे में यह देखना है कि उनके द्वारा सही से कार्य किया जा रहा है कि नहीं। उन्हें आदेशित किया गया कि सोमवार से नप के सभी वार्डों में भ्रमण करते हुए लोगों को कूड़े को अपने दरवाजे पर रखने के लिये उत्प्रेरित करेंगे। फिर रोड, गली में कहीं पॉलीथीन या कूड़ा फेंका हुआ मिलेगा उसकी सफाई कराएंगे। साथ ही इस बात को भी प्रचार करेंगे कि सरकार ने पॉली बैग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ऐसे बैग का इस्तेमाल नहीं करें अगर कोई करता है तो उसे समझाए भी। बाजार में पॅाली बैग की कोई बिक्री करता है तो इसकी सूचना भी नप को दें ताकि उस पर कार्रवाई किया जा सके। यत्र-तत्र कूड़ा फेंकने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया की पहले सभी को सारे नियम-कानून की जानकारी देते हुए लोगों समझाया जाएगा, फिर इस पर कड़ाई किया जाएगा। मालूम हो कि नगर में हर चौक-चौराहों पर कूड़े प्रतिदिन फेंक डंप कर दिया जाता है। वही डंप कूड़ा रोड पर पैलकर आने-जाने वाले लोगों को संक्रमित कर देते हैं।

इतना ही नहीं घुमने वाले जानवर उसे खाकर बीमार भी पड़ते हैं और दम भी तोड़ देते हैं। शहर के लिये यह एक बहुत बड़ी समस्या है, जिस पर नप कड़ाई से अमल करेगी। विदित हो कि नगर के नया थाना के पास, सफाखाना रोड मोड़, ट्रेनिंग स्कूल, डा. जगनारायण सिंह मोड़, शक्तिद्वार, छठिया पोखरा व विस्तारित क्षेत्र के नया और पुराना भोजपुर चौक पर प्रतिदिन कूड़े का अंबार लग जाता है। नप कर्मी द्वारा बहाल एनजीओ उसमें भी कोताही बरतते हुए साफाई प्रतिदिन नहीं कर सप्ताह में दो या तीन दिन ही करता है।