डीटीओ ने अभियान चला 28 वाहनों से वसूला 2 lलाख 83 हजार जुर्माना
वाहन अधिनियम का धरातल पर पालन कराने के लिए इन दिनों परिवहन विभाग पूरे एक्टिव मोड में आ गया है। इसको लेकर विभिन्न सड़को पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। जहा इस अभियान से जिले को राजस्व की भी प्राप्ति करा रही है।इसी के तहत शुक्रवार को चौसा यादव मोड़ स्थित बिहार-यूपी को जोड़ने वाली सड़क पर मुफस्सिल थाने के समीप डितो संजय कुमार व मुफस्सिल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया गया।
केटी न्यूज/चौसा
वाहन अधिनियम का धरातल पर पालन कराने के लिए इन दिनों परिवहन विभाग पूरे एक्टिव मोड में आ गया है। इसको लेकर विभिन्न सड़को पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। जहा इस अभियान से जिले को राजस्व की भी प्राप्ति करा रही है।इसी के तहत शुक्रवार को चौसा यादव मोड़ स्थित बिहार-यूपी को जोड़ने वाली सड़क पर मुफस्सिल थाने के समीप डितो संजय कुमार व मुफस्सिल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया गया।
दो घण्टे जांच अभियान के तहत कुल 28 छोटे-बड़े वाहनों से वाहन अधिनियम के तहत दो लाख तिरासी हजार चार सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान जांच से वाहन चालकों खास तौर पर दो पहिया व छोटे चार पहिया वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा। इसको लेकर वाहन चालक रास्ता बदलते दिखे।डीटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके इसके लिए सड़क सुरक्षा एवं मोटरवाहन अधिनियम के तहत नियमों का अनुपालन कराने के लिए हर सप्ताह विशेष वाहन जांच अभियान जिला में चलाया जायेगा।
इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, फिटनेस एवं पॉल्यूशन प्रमाण पत्र की सघन जांच की गई। वही उन्होंने कहा लोग हेलमेट नही पहन रहे। इससे उनकी ही सुरक्षा है। हेलमेट या सीट बेल्ट के चलते अनहोनी से बचा जा सकता है। दो पहिया वाहन चला रहे हों या पीछे बैठे हो दोनों स्थिति में हेलमेट लगाना अनिवार्य है। डीटीओ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के
लिए मोटर वाहन अधिनियमों को सख्ती से लागू किया जाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की भी कार्रवाई की जायेगी।