केसठ में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई का निर्देश

प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के प्रांगण में शुक्रवार को लंबे अंतराल के बाद प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने तथा कालाबाजारी पर सख्त रोक लगाने के मुद्दे प्रमुख रूप से छाए रहे।

केसठ में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक, कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई का निर्देश

केटी न्यूज/केसठ। 

प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के प्रांगण में शुक्रवार को लंबे अंतराल के बाद प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने तथा कालाबाजारी पर सख्त रोक लगाने के मुद्दे प्रमुख रूप से छाए रहे।

बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने विभागीय पदाधिकारियों से कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी दर पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत प्रतिनिधियों ने भी किसानों द्वारा झेली जा रही दिक्कतों को जोरदार तरीके से रखा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह, बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने बीएओ और कृषि समन्वयकों की बातों को सुनने के बाद निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी खाद विक्रेताओं की दुकानों का नियमित निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान लापरवाही या अनियमितता मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसका उद्देश्य किसानों को समय पर और उचित दर पर रासायनिक उर्वरक उपलब्ध कराना है।

वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवम् पटेल ने कहा कि सभी खाद दुकानों पर सूचना पट्टी पर प्रतिदिन स्टॉक और बिक्री मूल्य अनिवार्य रूप से अंकित रहना चाहिए। साथ ही संबंधित सभी रजिस्टर पूरी तरह अपडेट हों। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी खाद विक्रेता पर मनमाने दाम पर खाद बेचने की शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत तत्काल कार्रवाई होगी।बैठक में किसान सलाहकार अमरेन्द्र प्रसाद, विजय कुमार, रितेश कुमार, प्रफुल कुमार सहित कई उर्वरक विक्रेता मौजूद रहे।