अनुसूचित जाति बस्ती में महिलओ को मशरुम उत्पादन का दिया गया टिप्स

प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित महादलित बस्ती में राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय के दिशा निर्देश के आलोक में अरूनया मशरुम फार्मेंस प्रोड्îसर कंपनी लिमिटेड केसठ द्वारा एफपीओ के तत्वावधान में स्थानीय अनुसूचित जाति बस्ती में महिलाओं को मशरुम उत्पादन व उससे बनने वाले विभिन्न उत्पाद मशरुम पकौड़ा, आचार, तथा मशरुम उत्पादन के विभिन्न प्रजातियों से संबंधित प्रशिक्षण डॉ. दयानंद के द्वारा बस्ती के 125 महिलाओं को दी गई।

अनुसूचित जाति बस्ती में महिलओ को मशरुम उत्पादन का दिया गया टिप्स

केटी न्यूूज/केसठ

प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित महादलित बस्ती में राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय के दिशा निर्देश के आलोक में अरूनया मशरुम फार्मेंस प्रोड्îसर कंपनी लिमिटेड केसठ द्वारा एफपीओ के तत्वावधान में स्थानीय अनुसूचित जाति बस्ती में महिलाओं को मशरुम उत्पादन व उससे बनने वाले विभिन्न उत्पाद मशरुम पकौड़ा, आचार, तथा मशरुम उत्पादन के विभिन्न प्रजातियों से संबंधित प्रशिक्षण डॉ. दयानंद के द्वारा बस्ती के 125 महिलाओं को दी गई।

इस दौरान कंपनी के निदेशक सबिता देवी ने बस्ती की महिलाआंे को मशरुम उत्पादन की जानकारी देते हुए कहा कि मैं भी मशरुम उत्पादन की शुरुआत अपने घर के कमरे से शुरू की थी। जो आज कंपनी का रूप ले चुका है। उनका उद्देश्य है की दलित बस्ती की महिलाओं को मशरुम उत्पादन को ले प्रशिक्षित कर जागरूक करना है।

ताकि बस्ती की महिलाओं की सोंच को विकसित कर मशरुम उत्पादन के प्रति जागरूक कर अनुसूचित जाति समुदाय में रोजगार विकसित किया जा सकें। साथ ही इस समाज के अधिकतर बच्चे कुपोषण के शिकार हो जाते है। जिन्हें इसके जरिए सुधारा जा सकता है। 

इस पहल से महादलित बस्ती की महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान मौके पर कृषि समन्वयक शंकर दयाल यादव, लालबाबू कुशवाहा, सरपंच दुर्गावती देवी, वार्ड सदस्य रीता देवी, जीविका मित्र मंजू देवी, डिंपल देवी, विजयंती माला, पंकज कुमार, प्रिंस कुमार सहित अन्य महिलाएं व कंपनी से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।