शराब पार्टी वाले शील अस्पताल का जिले में संचालन का नहीं है रजिस्ट्रेशन
तीन दिन पहले जिस शील अस्पताल में शराब पार्टी चल रही थी, उसके जिले में संचालन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं था। ताज्जूब इस अस्पताल से महज एक किलोमीटर दूर सदर अस्पताल है।
- स्वास्थ्य विभाग के नाके के नीचे अवैध रूप से हो रहा था अस्पताल का संचालन, विभाग बेफिक्र
केटी न्यूज/बक्सर
तीन दिन पहले जिस शील अस्पताल में शराब पार्टी चल रही थी, उसके जिले में संचालन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं था। ताज्जूब इस अस्पताल से महज एक किलोमीटर दूर सदर अस्पताल है। जहां, सीएस समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी बैठते है। लेकिन, उन्हें भी इस अस्पताल के संचालन की जानकारी नहीं थी। जहां, बिना रजिस्टेªशन आम लोगों की जीवन के साथ संचालक खिलवाड़ कर रहे थे, इसके बावजूद वैसे अस्पतालों पर कोई कारवाई नहीं की जा रही है। बल्कि विभाग बेफिक्र बना हुआ है। नगर के बीचों बीच तथा मुख्य सड़क पर जहां से जिले के प्रशासनिक अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रतिदिन गुजरते है,लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मियों को शील अस्पताल का नहीं दिखना कई सवाल खड़े कर रहा है। इसमें विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस अस्पताल के बक्सर जिले में संचालन का रजिस्टेªशन नहीं है। हालांकि, पूरे मामले में विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। गौरतलब हो कि पिछले दिन इस अस्पताल में शराब पार्टी की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी किया था। इस दौरान दो लोग शराब के नशे में पकड़े गए थे। जबकि, अस्पताल से शराब की बोतलों के साथ ही मीट भी बरामद हुआ था। इस मामले में अभी भी डॉ. सहित कई अन्य लोग फरार चल रहे है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिंहा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव करने के बाद मीटिंग में होने का हवाला देकर फोन काट दिया। वहीं इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार से बात करने के लिए फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासीब नहीं समझा।