मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था हुआ सख्त,

मुख्यमंत्री नितीश कुमार का प्रगति यात्रा की रथ शनिवार को सिमरी प्रखंड में पहुंचेगा उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया हैं

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर  सुरक्षा व्यवस्था हुआ सख्त,

- सुरक्षा एजेंसियों ने हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल को लिया कब्जे में

केटी न्यूज/सिमरी 

मुख्यमंत्री नितीश कुमार का प्रगति यात्रा की रथ शनिवार को सिमरी प्रखंड में पहुंचेगा उनकी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया हैं बिना जांच के किसी को कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं हैं एक दिन पूर्व सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा हैलीपैड एवं विभिन्न कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लिया गया तथा आधुनिक उपकरणों से तलाशी की प्रक्रिया शुरू कर दिया तलाशी के दौरान जगह जगह पर डोर फ़्रेम मेटल डिटेक्टर  लगाई

गई हैं इसके अलावा सुरक्षा जांच एजेंसियों के बल सदस्यों के द्वारा  हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर,डीप सर्च मेटल डिटेक्टर से तलाशी करते हुए दिखाई दिये बतादें की 15 फरवरी यानी शनिवार को सिमरी मुख्यालय बाजार के साथ साथ केशोपुर एवं परसनपाह पंचायत गांव जाने तक आवागमन बंद कर दिया गया हैं  चप्पे- चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई हैं

सभी कार्यक्रम स्थल पर तीन लेयर में पुलिस जवान एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। जगह- जगह पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा कार्यक्रम के दौरान कहीं पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कार्यक्रम स्थल पर अलग से एक आईपीएस अधिकारी के अलावे 10 डीएसपी स्तर के पदाधिकारी की तैनाती की गई है। वहीं 450 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के अलावा भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। सौ से अधिक पुलिस के जवान सादे लिबास में तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट बनाया गया है।

निर्धारित रूट के अनुसार ही वाहनों का आना-जाना होगा। बिना रूट के अनुसार किसी भी प्रकार की कोई वाहन का आवागमन नहीं होगा। इसके अलावे विभिन्न मुख्य मार्ग पर  ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। सभी ड्रॉप गेट पर एक पदाधिकारी एवं तीन जवानों की तैनाती की गई है।