स्वच्छता और मतदान दोनों ही नागरिक कर्तव्यों का अहम हिस्सा - डीएम

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के परिसर में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वच्छता ही सेवा अभियान और स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर डॉ. विद्यानंद सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, स्वीप नोडल पदाधिकारी अमित कुमार, नमामि गंगे पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम नरेश राय भी मौजूद थे।

स्वच्छता और मतदान दोनों ही नागरिक कर्तव्यों का अहम हिस्सा - डीएम

-- स्वच्छता ही सेवा व मतदान जागरूकता संग मनाया विशेष कार्यक्रम

-- राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर में पौधरोपण, नुक्कड़ नाटक और युवाओं का उत्साह

केटी न्यूज/बक्सर

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के परिसर में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वच्छता ही सेवा अभियान और स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर डॉ. विद्यानंद सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, स्वीप नोडल पदाधिकारी अमित कुमार, नमामि गंगे पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम नरेश राय भी मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी डॉ. सिंह द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण से हुई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अतिथियों के स्वागत में विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे माहौल ऊर्जा और उत्साह से भर गया।

-- स्वच्छता और मतदान पर जोर

अपने संबोधन में जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने कहा कि स्वच्छता और मतदान दोनों ही नागरिक कर्तव्यों का अहम हिस्सा हैं। युवाओं को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।” उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं मतदान करें बल्कि आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। वहीं, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी ने युवाओं को लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। स्वीप नोडल पदाधिकारी अमित कुमार और स्वीप आइकन अभिराम सुंदर ने भी प्रेरक भाषण देकर मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।

-- नुक्कड़ नाटक से दिया जन-जागरण का संदेश

बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता और मतदान को लेकर जन-जन तक जागरूकता का संदेश देने का प्रयास किया। उनकी प्रस्तुति को खूब सराहना मिली। इस अवसर पर एनसीसी 30 बिहार बटालियन के कैडेट्स एवं अधिकारी भी मौजूद रहे। उनकी अनुशासित उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

समापन अवसर पर सह-प्राध्यापक डॉ. आर. एन. यादव ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए वोट ऑफ थैंक्स दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सहायक प्राध्यापक आकृति और गौतम कुमार का विशेष योगदान रहा। संपूर्ण आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश राय के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान अभियंत्रण कॉलेज के छात्रों ने जिलाधिकारी एवं अन्य वरीय अधिकारियों के समक्ष यह संकल्प लिया कि वे स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार करेंगे तथा लोकतंत्र के प्रत्येक महापर्व पर हर हाल में मतदान करेंगे।