डुमरांव पुलिस ने 24 घंटे में शराबी का किया चार्जशीट, अब मिलेगी सजा

डुमरांव पुलिस ने एक शराबी के खिलाफ 24 घंटे में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर नया कीर्तिमान बनाया है, संभवतः यह पहला मामला है, जिसमें डुमरांव पुलिस ने 24 घंटे में चार्जशीट जमा की है।

डुमरांव पुलिस ने 24 घंटे में शराबी का किया चार्जशीट, अब मिलेगी सजा

-- एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया था आरोपित, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शराबियों में मचा हड़कंप

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव पुलिस ने एक शराबी के खिलाफ 24 घंटे में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर नया कीर्तिमान बनाया है, संभवतः यह पहला मामला है, जिसमें डुमरांव पुलिस ने 24 घंटे में चार्जशीट जमा की है। 

मिली जानकारी के अनुसार डुमरांव के खिरौली निवासी राजू सिंह पिता स्व. रामानुज सिंह को पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार शराब पीने के आरोप में मंगलवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार किया था। पांच दिन पहले भी वह शराब के नशे में पकड़ा गया था, तब पहली बार शराब पीने के आरोप में पकड़े जाने पर उसे नये नियमों के तहत आसानी से बेल मिल गया था

लेकिन उसकी हरकते कम नहीं हुई तथा वह मंगलवार को भी शराब पीकर हंगामा मचा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस की एक टीम खिरौली पहुंची तथा उसे गिरफ्तार कर थाने लाई तथा मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया।

लगे हाथ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को उक्त कांड का चार्जशीट भी कोर्ट में जमा करा दिया है। डुमरांव के प्रभारी थानाध्यक्ष मतेन्द्र कुमार ने बताया कि एएसआई राजकुमार साव इस केस के अनुसंधानकर्ता है, उन्होंने 24 घंटे में ही कोर्ट को चार्जशीट उपलब्ध करा दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी व शराबियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

वहीं, पुलिस के इस त्वरित ऐक्शन से शराब तस्कर व शराबियों में हड़कंप मच गया है। गौरतलब हो कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, बावजूद लोग इस कानून का उल्लंघन कर रहे है, लेकिन डुमरांव पुलिस के इस कार्रवाई के बाद अब शराब पीने वालों को एक बार सोंचने पर मजबूर होना पड़ेगा।