रसेन गांव से राइफल, कट्टा व कारतूस बरामद, बारूपुर मार्ग पर हथियार लहराता अपराधी दबोचा गया
बक्सर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने निर्णायक और सख्त रुख अपनाते हुए एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अलग-अलग स्थानों पर की गई इन कार्रवाइयों में पुलिस ने न सिर्फ घातक हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, बल्कि एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।
- डीएसपी बोले, कानून तोड़ने वालों पर नहीं होगी कोई नरमी
-- फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने निर्णायक और सख्त रुख अपनाते हुए एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अलग-अलग स्थानों पर की गई इन कार्रवाइयों में पुलिस ने न सिर्फ घातक हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, बल्कि एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस पूरे अभियान की जानकारी डीएसपी गौरव पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक, को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव निवासी ईश्वर चन्द्र सिंह उर्फ झगरू यादव अपने घर में अवैध हथियार छुपाकर रखे हुए है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।

-- रसेन गांव में छापेमारी, हथियारों का जखीरा बरामद
गठित एसआईटी टीम ने विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए रसेन गांव में झगरू यादव के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को घर से एक एकनाली राइफल, एक देशी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद हुए। हालांकि, कार्रवाई के समय आरोपी घर पर मौजूद नहीं था। बरामद सभी हथियारों को जब्त कर राजपुर थाना लाया गया, जहां इस मामले में राजपुर थाना कांड संख्या 398/25 दर्ज की गई है। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

-- हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी दबोचा
इसी क्रम में पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता तब मिली, जब सूचना मिली कि राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रूपपोखर से बारूपुर जाने वाले रास्ते के पास एक व्यक्ति हथियार लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही एसआईटी को मौके पर भेजा गया। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की तत्परता से उसे घेरकर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कमर से दो देशी कट्टा बरामद हुए, जिनमें से एक में एक जिंदा कारतूस भी था। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम चंदन राजभर, पिता रामकिशोर राजभर, निवासी बारूपुर, थाना राजपुर बताया।

-- पुराना आपराधिक इतिहास भी आया सामने
पुलिस पूछताछ में चंदन राजभर ने स्वीकार किया कि वह अवैध हथियार रखकर लोगों में दहशत फैलाता था और इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहता था। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर उसके खिलाफ पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की पुष्टि हुई है। उसके विरुद्ध राजपुर थाना कांड संख्या 141/2006 (धारा 376/34 भादवि) तथा कांड संख्या 147/2013 (धारा 386/307/506 भादवि) दर्ज है। इस मामले में राजपुर थाना कांड संख्या 397/25 के तहत उसे गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेजा गया है।

-- डीएसपी ने दिया सख्त संदेश
डीएसपी गौरव पाण्डेय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बक्सर पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और आगे भी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।इन कार्रवाइयों से साफ है कि बक्सर पुलिस जिले में अपराध और अवैध हथियारों पर पूरी ताकत से लगाम कसने के मूड में है।
