अर्जुनपुर उच्च विद्यालय सिमरी में हुआ मॉक ड्रील का अभ्यास

सिमरी प्रखंड स्थित राजापुर उच्च विद्यालय अर्जुनपुर में मॉक ड्रील के माध्यम से युद्ध जैसी परिस्थिति में बम विस्फोट, एयर स्ट्राइक,व भूकंप जैसी समस्याओं से निपटने के लिए छात्र -छात्राओं को आवश्यक जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसी स्थिति में दोनों कान बंद करके जमीन पर मुंह नीचे करके बैठ जाना चाहिए।

अर्जुनपुर उच्च विद्यालय सिमरी में हुआ मॉक ड्रील का अभ्यास

केटी न्यूज/डुमरांव  

सिमरी प्रखंड स्थित राजापुर उच्च विद्यालय अर्जुनपुर में मॉक ड्रील के माध्यम से युद्ध जैसी परिस्थिति में बम विस्फोट, एयर स्ट्राइक,व भूकंप जैसी समस्याओं से निपटने के लिए छात्र -छात्राओं को आवश्यक जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसी स्थिति में दोनों कान बंद करके जमीन पर मुंह नीचे करके बैठ जाना चाहिए।

इससे तीव्र ध्वनि से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। आपातकालीन परिस्थितियों में रक्षा व सहायता के साथ, प्रभावितों को प्राथमिक उपचार, घायलों की मदद करने जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां देकर जागरूक किया गया।मॉक ड्रील के माध्यम से इन दिनों घटित होने वाली प्राकृतिक आपदाएं जैसे लू लगने व ठनका गिरने की स्थिति में बचाव के लिए क्या उपाय करना चाहिए, इस पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।

मॉक ड्रील में छात्र -छात्राओं ने बहुत उत्साह दिखाया।मॉक ड्रील कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य नौशाद अंसारी सहित खेल शिक्षक विनय कुमार, मीरा सिंह ष्मीराष्, महेश राम, संतोष कुमार, बबीता कुमारी, सुनीता कुमारी, रेणु कुमारी,विजय प्रजापति, सिद्धार्थ तिवारी, हेमंत मिश्रा, अनिल कुमार इत्यादि शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।