नवरात्र की शुरुआत: पंडाल में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना शुरू

शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है, और आज शैलपुत्री मां की पूजा अर्चना की जाएगी। इस साल पहली बार डॉक्टर ईशा गली के समीप संकट मोचन क्लब द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

नवरात्र की शुरुआत: पंडाल में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना शुरू

केटी न्यूज़/आरा

शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है, और आज शैलपुत्री मां की पूजा अर्चना की जाएगी। इस साल पहली बार डॉक्टर ईशा गली के समीप संकट मोचन क्लब द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पंडाल और मूर्ति की लागत लगभग साढ़े सात लाख रुपये अनुमानित है, और इसमें एक नई डिजाइन के तहत पंडाल तैयार किया जा रहा है।

लाइटिंग व्यवस्था पकड़ी मोड़ से लेकर जज मोड़ तक की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पंडाल की ऊंचाई 45 फीट और चौड़ाई 40 फीट रखी गई है।

पिछले दो सालों से दुर्गा पूजा आयोजित करने का विचार किया जा रहा था, लेकिन किसी कारणवश यह संभव नहीं हो पाया। इस बार संकट मोचन क्लब ने दो महीने पहले एक सामूहिक बैठक आयोजित की, जिसमें निर्णय लिया गया कि कई जगहों पर मां के पंडाल या पूजा आयोजित नहीं हो पा रही है। इसलिए क्लब ने खुद से दुर्गा पूजा आयोजित करने का फैसला लिया।

पंडाल को विभिन्न थीम के तहत सजाया जा रहा है, और सभी कारीगर बंगला के निवासी हैं, जो पंडाल के अंतिम चरण में कार्य कर रहे हैं। इस क्षेत्र के पूजन पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देवी के दर्शन के लिए उमड़ती है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर समिति के सदस्यों को तैनात किया जाएगा।