वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार सिंह के निधन पर सहकर्मियों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
जिले के प्रतिष्ठित दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार सिंह के आकस्मिक निधन ने पूरे पत्रकार समाज को गहरे शोक में डुबो दिया है। रविवार की सुबह उनके देहांत की सूचना जैसे ही फैली, मीडिया जगत में सन्नाटा पसर गया। कई पत्रकारों को शुरुआत में इस खबर पर विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन बाद में सत्य की पुष्टि होने पर सभी भावुक हो उठे। उनका यूं अचानक चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है।
केटी न्यूज। बक्सर।
जिले के प्रतिष्ठित दैनिक अखबार के वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार सिंह के आकस्मिक निधन ने पूरे पत्रकार समाज को गहरे शोक में डुबो दिया है। रविवार की सुबह उनके देहांत की सूचना जैसे ही फैली, मीडिया जगत में सन्नाटा पसर गया। कई पत्रकारों को शुरुआत में इस खबर पर विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन बाद में सत्य की पुष्टि होने पर सभी भावुक हो उठे। उनका यूं अचानक चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है।

संतोष कुमार सिंह अपनी सरलता, निष्पक्ष रिपोर्टिंग और जमीन से जुड़े लेखन के लिए जाने जाते थे। वे न सिर्फ एक कर्मठ पत्रकार थे, बल्कि नए पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत और मार्गदर्शक भी थे। उनके निधन की सूचना के बाद डुमरांव में पत्रकारों ने एक शोकसभा आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार और शुभचिंतक शामिल हुए। सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
शोकसभा में वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह, रवि शंकर श्रीवास्तव, अरविंद कुमार चौबे उर्फ चुन्नु चौबे, अनिल ओझा, कुंदन ओझा, रवीन्द्र दूबे, रजनीकांत दूबे, नवीन पाठक, अमित ओझा, अरूण विक्रांत, रंजीत पांडेय, आलोक सिन्हा, सुजीत कुमार, वरूण सिंह, अरूण कुमार सिंह, प्रकाश कुमार बादल, श्रीकांत दूबे, अनुज शर्मा, राहुल कुमार राउत, सुजीत ओझा, विनीत मिश्रा, चंद्रकांत निराला सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने संतोष सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका निधन सिर्फ पत्रकारिता के क्षेत्र का नुकसान नहीं, बल्कि समाज के लिए भी बड़ी क्षति है।
मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने बताया कि संतोष सिंह सदैव पत्रकारिता के मूल्यों पर कायम रहते थे और निर्भीक लेखन के लिए जाने जाते थे। उनकी विनम्रता और मिलनसार व्यवहार ने उन्हें सभी के बीच प्रिय बना दिया था। उनके न होने से पत्रकारिता की दुनिया में एक खालीपन महसूस किया जाएगा, जिसे भर पाना मुश्किल है।सभी पत्रकारों ने भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

