ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक चालकों को पुलिस ने सिखाया सबक
नया भोजपुर थाने की पुलिस ने पटना बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर टैªफिक नियमों को उल्लंघन करने वाले ट्रक चालकों को सबक सिखाया। नवाडेरा के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला नियमों को दरकिनार कर वाहन चलाने वाले चालकों से पौने दो लाख रूपए का जुर्माना वसूला। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था।

- वाहन चेकिंग अभियान चला काटा पौने दो लाख रूपए का चलान, ट्रक चालकों में मचा रहा हड़कंप
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर थाने की पुलिस ने पटना बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 922 पर टैªफिक नियमों को उल्लंघन करने वाले ट्रक चालकों को सबक सिखाया। नवाडेरा के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला नियमों को दरकिनार कर वाहन चलाने वाले चालकों से पौने दो लाख रूपए का जुर्माना वसूला। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था।
यह कार्रवाई थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने नेतृत्व में किया गया। इस दौरान गलत लेन में चलने वाले ट्रक चालकों पर पुलिस की विशेष नजर बनी रही। वहीं, ओवर लोड परिचालन करने वालों से भी जुर्माना वसूला गया। पुलिस काफी सख्त मूड में थी तथा चालान काटने के बावजूद ट्रकों को गलत लेन से आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी गई, बल्कि उन्हें घुमाकर पुनः सही लेन में खड़ा कराया गया।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने हाईवे पर स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया और गलत लेन में चलने वाले 40 से अधिक ट्रकों को रोक, जिनके खिलाफ जुर्माना लगाया गया।