इलेक्ट्रिक बाइक के शो-रूम में घुस मैनेजर को पीटा, काउंटर से रूपए ले भागने का भी आरोप
डुमरांव के स्टेशन रोड स्थित ओला इलेक्ट्रिक बाइक के शो-रूम में घुस उसके मैनेजर के साथ मारपीट की गई है। इस मामले में पीड़ित मैनेजर ने डुमरांव थाने में एक नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों पर मारपीट करने तथा काउंटर से 8200 रूपए नगद ले भागने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर नामजद आरोपित की गिरफ्तारी तथा अज्ञात को चिन्हित करने के प्रयास में जुट गई है।
-- मैनेजर ने डुमरांव थाने में एक नामजद समेत अज्ञात पर मारपीट व लूट-पाट का आरोप लगा दर्ज कराया एफआईआर
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के स्टेशन रोड स्थित ओला इलेक्ट्रिक बाइक के शो-रूम में घुस उसके मैनेजर के साथ मारपीट की गई है। इस मामले में पीड़ित मैनेजर ने डुमरांव थाने में एक नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों पर मारपीट करने तथा काउंटर से 8200 रूपए नगद ले भागने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर नामजद आरोपित की गिरफ्तारी तथा अज्ञात को चिन्हित करने के प्रयास में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामोबरिया गांव निवासी शशिनाथ प्रसाद स्टेशन रोड स्थित ओला इलेक्ट्रिक बाइक शो-रूम में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। रविवार को उसके शो-रूम पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के ही बरूना गांव निवासी संजीत कुमार पिता लक्ष्मण सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुंचा तथा शशिनाथ से मारपीट करने लगा। उनकी मारपीट से शशि का सर फट गया। जब उसके सर से खून के फब्बारे निकले तब सभी काउंटर में रखे 8200 रूपए लेकर भाग गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से जहां पीड़ित प्रबंधक में भय का माहौल है, वहीं आस पास के दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है।
इस संबंध में डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपित व पीड़ित एक दूसरे के पूर्व परिचित है। आरोपित ने इसके शो-रूम के माध्यम से एक बाइक बुक करवाई थी तथा कुछ पैसे एडवांस के तौर पर दिए थे, लेकिन वह बाद में अपनी डिलीवरी को कैंसल करा दिया तथा अपने रूपए मांग रहा था। इसी बात पर उसकी प्रबंधक से विवाद हो गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, इस घटना में शामिल अन्य अज्ञात लोगों की शिनाख्त कर उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

