मेडिकल कॉलेज की छात्रा की हत्या, सड़क किनारे खून से लथपथ शव मिला
घटना के बाद कालेज के छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन, खुलासे की मांग
एसएसपी के आश्वासन पर शांत हुए छात्र
केटी न्यूज/लखनऊ
उत्तर प्रदेश के इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज की एएनएम छात्रा की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया। गुरुवार की देर रात पुलिस ने शव को बरामद किया। छात्रा का शरीर खून से लथपथ था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर मेडिकल कॉलेज के छात्रों में छात्रा की हत्या का समचार सुना तो हंगामा शुरू कर दिया। करीब 1000 छात्र कॉलेज में धरने पर बैठ गए। इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया गया है।हंगामा बढ़ता देख एसएसपी संजय कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ कॉलेज पहुंचे। छात्रों को समझाने की कोशिश की गई।
लेकिन छात्र अपनी जिद्द पर अड़े रहे। बाद में किसी तरह छात्रों को शांत किया गया। छात्रों का कहना था कि हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। छात्रा औरैया की रहने वाली थी। उसकी उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है। वह एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा थी।
छात्रा गुरुवार दोपहर सहेली को फोन देकर कॉलेज से बाहर गई थी। इसके बाद वह गायब हो गई थी। एसएसपी ने बताया कि छात्रा का शव मदर डेयरी के पास मिला है। ऐसा लग रहा है कि हत्या के बाद शव को किसी दूसरी जगह से लाकर फेंका गया है।