जयंती पर याद किए गए शहीद-ए-आजम, देशभक्ति के नारों से गूंजा भगत सिंह पार्क

जयंती पर याद किए गए शहीद-ए-आजम, देशभक्ति के नारों से गूंजा भगत सिंह पार्क

- संघ के केशव प्रौढ़ व्यवसायी शाखा ने मनाया भगत सिंह की जयंती

केटी न्यूज/बक्सर

गुरूवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर नगर के मुनीम चौक स्थित भगत सिंह पार्क में संघ के प्रौढ़ व्यवसायिक शाखा द्वारा जयंती समारोह को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ नगर संघ चालक ओम प्रकाश वर्मा व वरिष्ठ कार्यकर्ता अवधेश पांडेय ने किया। सभी उपस्थित नागरिक व स्वयंसेवक बंधुओ ने पुष्प अर्पित करते हुए भगत सिंह अमर रहे,

भारत माता की जय, वंदे मातरम, जहां हुए बलिदान भगत सिंह वो लाहौर हमारा है। जैसे देशभक्ति से ओत प्रोत नारे लगा रहे थे। अपने संबोधन में अवधेश पांडेय ने कहा कि क्रांतिकारी देशभक्त भगत सिंह हम सबके के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्हें भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है। वह बहुत कम उम्र में स्वतंत्रता के संघर्ष में शामिल हो गए और केवल 23 वर्ष की आयु में शहीद हो गए। भगत सिंह अपने वीर और क्रांतिकारी कृत्यों के लिए लोकप्रिय हैं।

कार्यक्रम में नगर कार्यवाह राहुल कुमार, माधव चंद्र श्रीवास्तव, प्रकाश कुंवर, विनोद उपाध्याय, हीरालाल वर्मा, मोहन वर्मा, अवनिंद्र कुमार, नंदजी केशरी, अविनाश कुमार, मार्कण्डेय राय, उमाशंकर केशरी, गुप्तेश्वर केशरी, अनिल श्रीवास्तव, दिनेश केशरी, निशांत, धर्मराज किशोर समेत कई अन्य स्वयंसेवक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।